Advertisement

दिल्लीः पानी को लेकर सियासी घमासान, मनोज तिवारी ने हेल्पलाइन नंबर का किया ऐलान

दिल्ली में पानी की स्थिति पर आई रिपोर्ट और सुप्रीम कोर्ट की तल्ख टिप्पणी के बाद भाजपा ने आप सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने पानी की शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, जहां लोग फोन कर, व्हाट्सएप या ई-मेल पर शिकायती ऑडियो या वीडियो भेज सकते हैं.

दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी (फाइल फोटो) दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी (फाइल फोटो)
रोहित मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 26 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:49 PM IST

  • आप और भाजपा में तेज हुई जुबानी जंग
  • शिकायतों को सुप्रीम कोर्ट में रखेगी भाजपा

दिल्ली में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है, सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (आप) और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है. दिल्ली में पानी की स्थिति पर आई रिपोर्ट और सुप्रीम कोर्ट की तल्ख टिप्पणी के बाद भाजपा ने आप सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने पानी की शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, जहां लोग फोन कर, व्हाट्सएप या ई-मेल पर शिकायती ऑडियो या वीडियो भेज सकते हैं.

Advertisement

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने हेल्पलाइन नंबर जारी करते हुए कहा कि इस पर गंदे पानी या जहरीले पानी की शिकायत लोग ऑडियो या फिर वीडियो के जरिए कर सकते हैं. उन्होंने ईमेल आईडी भी जारी की और एक सवाल के जवाब में कहा कि पानी को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल सरकार पर तल्ख टिप्पणी की थी. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से भी सहायता करने को कहा था. अब जो भी शिकायते आएंगी, उन्हें सुप्रीम कोर्ट के समक्ष रखेंगे और इसके जरिए केजरीवाल सरकार पर दबाव बनाएंगे.

दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाए कि पानी को लेकर केजरीवाल जी ने BIS की रिपोर्ट पर और रामविलास पासवान पर भी सवाल उठाया था. पासवान ने संयुक्त जांच की बात कही थी, जिसके बाद BIS ने 32 अधिकारियों की लिस्ट बनाई जो पानी की जांच करेंगे लेकिन अभी तक केजरीवाल सरकार ने जांच के लिए किसी भी अधिकारी को मनोनित नहीं किया. उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार ने अपने एक विधायक पर पानी की जांच का जिम्मा सौंप दिया, जिस पर टैंकर माफिया होने का आरोप है.

Advertisement

भाजपा ने जारी किया था वीडियो

इससे पहले भाजपा ने एक वीडियो जारी किया था. इसमें 22 नवंबर को अरविंद केजरीवाल की उस प्रेस कॉन्फ्रेंस का हवाला दिया था, जिसमें केजरीवाल ने पानी को कई इलाकों में काम करने का दावा किया था. भाजपा ने उसी इलाके के करीब 150 लोगों के साथ रिएलिटी चेक का दावा करते हुए वीडियो जारी किया, जिसमें लोग गंदे और जहरीले पानी की शिकायत कर रहे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement