Advertisement

भूख हड़ताल पर बैठीं आतिशी की तबीयत बिगड़ी, 36 पर आया शुगर लेवल, LNJP अस्पताल के ICU वार्ड में भर्ती

AAP ने बताया, 'जल मंत्री आतिशी की तबीयत बिगड़ी. उनका ब्लड शुगर लेवल आधी रात को 43 और सुबह 3 बजे 36 तक गिर गया, जिसके बाद LNJP अस्पताल के डॉक्टरों ने तुरंत उन्हें भर्ती करने की सलाह दी. वह पिछले पांच दिनों से कुछ भी नहीं खा रही हैं और हरियाणा से दिल्ली के हिस्से का पानी जारी करने की मांग पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर हैं.'

आतिशी की तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में कराया गया भर्ती (फोटो: सोशल मीडिया) आतिशी की तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में कराया गया भर्ती (फोटो: सोशल मीडिया)
अनमोल नाथ/अमित भारद्वाज
  • नई दिल्ली,
  • 25 जून 2024,
  • अपडेटेड 9:21 AM IST

दिल्ली की जल मंत्री आतिशी की तबीयत सोमवार देर रात बिगड़ गई, जिसके चलते उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया. मौजूदा वक्त में आतिशी को LNJP हॉस्पिटल के आईसीयू वार्ड भर्ती किया गया है. आतिशी, अपनी मांगों को लेकर शुक्रवार से पानी सत्याग्रह अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठी हैं. आम आदमी पार्टी ने बताया कि उनका ब्लड शुगर लेवल आधी रात को गिरकर 43 पर आ गया और सुबह 3 बजे तक गिरकर 36 पर पहुंच गया.

Advertisement

इस चिंताजनक गिरावट के बाद, एलएनजेपी अस्पताल के डॉक्टरों ने तत्काल चिकित्सा हस्तक्षेप की सलाह दी और इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. AAP ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें चिकित्साकर्मी आतिशी को एंबुलेंस में ले जाते नजर आ रहे हैं. 

डॉक्टर ने क्या कहा?

एलएनजेपी हॉस्पिटल के डॉक्टर सुरेश ने आतिशी के स्वास्थ्य पर बयान देते हुए कहा कि यूरीन में कीटोन आया है, इसलिए उन्हें ICU में रखा गया है. हमने कल भी उनको कहा था कि अस्पताल में भर्ती हो जाइए लेकिन उन्होंने मना कर दिया था. सुगर लेवल भी कम है. सारे ब्लड टेस्ट किए गए, जो नॉर्मल आए हैं, अभी वो ठीक हैं.

आम आदमी पार्टी ने शेयर किया वीडियो

वीडियो के साथ AAP ने लिखा, 'जल मंत्री आतिशी की तबीयत बिगड़ी. उनका ब्लड शुगर लेवल आधी रात को 43 और सुबह 3 बजे 36 तक गिर गया, जिसके बाद LNJP अस्पताल के डॉक्टरों ने तुरंत उन्हें भर्ती करने की सलाह दी. वह पिछले पांच दिनों से कुछ भी नहीं खा रही हैं और हरियाणा से दिल्ली के हिस्से का पानी जारी करने की मांग पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर हैं.'

Advertisement

🚨 जल मंत्री आतिशी जी की तबियत बिगड़ी 🚨

उनका blood sugar level आधी रात को 43 और सुबह 3 बजे 36 तक गिर गया, जिसके बाद LNJP अस्पताल के डॉक्टरों ने तुरंत उन्हें भर्ती करने की सलाह दी। वह पिछले पांच दिनों से कुछ भी नहीं खा रही हैं और हरियाणा से दिल्ली के हिस्से का पानी जारी करने की… pic.twitter.com/OoDDS4E1GA

— AAP (@AamAadmiParty) June 24, 2024

AAP की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, इससे पहले भी LNJP के डॉक्टर्स ने आतिशी के स्वास्थ्य की जांच की थी और उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी थी. लेकिन उन्होंने भर्ती होने से इनकार कर दिया था.

डॉक्टरों ने दी थी अस्पताल में भर्ती होने की सलाह

बता दें कि आतिशी पिछले पांच दिनों से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर हैं. वह मांग कर रही हैं कि हरियाणा दिल्ली के हिस्से का पानी छोड़े. इस लंबे उपवास का उनके स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ा है जिससे सोमवार देर रात उनकी तबीयत बिगड़ गई.

इससे पहले डॉक्टरों की टीम ने आतिशी के चेक-अप के बाद मंच से घोषणा की थी कि उन्हें मौजूदा स्वास्थ्य स्थितियों के साथ अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी गई है क्योंकि उनका वजन 2.2 किलोग्राम कम हो गया है. उनका वजन 63.6 किलोग्राम है और उनका बीपी भी लो है.

Advertisement

इलाज से किया था इनकार

आतिशी ने कहा, 'मेरा बीपी और शुगर लेवल गिर रहा है और मेरा वजन कम हो गया है. केटोन का लेवल भी बहुत अधिक है जो लंबे समय में हानिकारक प्रभाव डाल सकता है.' इन चेतावनियों के बावजूद उन्होंने अस्पताल में भर्ती होने से इनकार करते हुए कहा, 'चाहें मेरे शरीर को कितना भी कष्ट हो, मैं तब तक अनशन जारी रखूंगी जब तक हरियाणा पानी नहीं छोड़ देता.'

हरियाणा सरकार पर लगाया आरोप

उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली का सारा पानी पड़ोसी राज्यों से आता है. हरियाणा की भाजपा सरकार ने दिल्ली के हिस्से का 100 एमजीडी या 46 करोड़ लीटर से अधिक पानी रोक दिया है. दिल्ली पानी की कमी से जूझ रही है. आतिशी ने भाजपा के नेतृत्व वाली हरियाणा सरकार पर प्रति दिन 100 मिलियन गैलन (एमजीडी) पानी जारी नहीं करने का आरोप लगाया, जिससे राष्ट्रीय राजधानी में 28 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं.

प्रधानमंत्री के हस्तक्षेप की मांग

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली और देश प्रचंड गर्मी की मार झेल रहा है. दिल्ली को ज़्यादा पानी मिलना चाहिए था, लेकिन निर्धारित पानी में से 100 MGD पानी रोका गया. 46 करोड़ लीटर पानी दिल्ली को नहीं मिल रहा है. दिल्ली सरकार ने हर दरवाजा खटखटाया. दिल्ली के लोग देश के नागरिक हैं. हम मामले में प्रधानमंत्री के हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं लेकिन देश के प्रधानमंत्री अनशन के 4 दिन बाद भी चुप हैं. हरियाणा 100 MGD पानी क्यों रोक रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement