
राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में मौसम का मिजाज बदला-बदला नजर आ रहा है. यहां के लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है और तापमान में भी कमी दर्ज हो रही है. हालांकि अच्छी मॉनसूनी बारिश का लोग अब भी इंतजार कर रहे हैं. दिल्ली और नोएडा समेत एनसीआर में इस सीजन मूसलाधार बारिश नदारद रही, लेकिन जब भी तेज बारिश हुई तो ऐसे बादल बरसे कि लंबी बारिश की कमी पूरी करनी हो.
पूरी दिल्ली में मॉनसून की दस्तक के साथ 28 जून को जबरदस्त बारिश हुई, इसके बाद 29 जुलाई को जमकर बादल बरसे फिर अब तक लोग बारिश के इंतजार में हैं. हालांकि इस बीच कहीं-कहीं हल्की बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग ने एक बार फिर अच्छी बारिश के आसार जताए हैं.
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट
आईएमडी के मुताबिक, 7 और 8 अगस्त को दिल्ली में तेज बारिश के आसार हैं जबकि नोएडा में 9 और 10 अगस्त को तेज बारिश की संभावना है. गाजियाबाद में भी 9 और 10 अगस्त को बारिश देखी जा सकती है लेकिन इससे पहले यानी 7 और 8 अगस्त को एनसीआर में बूंदाबांदी देखी जा सकती है.
दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज
इसके अलावा मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी, स्काईमेट का कहना है कि राजधानी दिल्ली में आने वाले दिनों में लंबे समय तक मॉनसून सक्रिय रहने वाला है. इस पूरे हफ्ते मौसमी बारिश लगातार होती रहेगी. हफ्ते के आखिर के आसपास मॉनसूनी बारिश तेज होकर फैल जाएगी. दिल्ली में आज, 7 अगस्त को अच्छी बारिश होने की उम्मीद है, जिसमें कुछ स्थानों पर शाम और रात में भारी बारिश हो सकती है. वहीं, मौसम की छिटपुट गतिविधियां पूरे हफ्ते जारी रहेंगी. इस दौरान राजधानी दिल्ली में 100 मिमी से अधिक बारिश हो सकती है और यह 233.1 मिमी के मासिक लक्ष्य के करीब पहुंच सकती है.