
देश के लगभग आधे हिस्से में इन दिनों मौसम की मिली-जुली स्थिति देखने को मिल रही है. राजधानी दिल्ली का भी यही हाल है. इस हफ्ते से दिल्ली का बढ़ता तापमान हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहा है लेकिन सुबह के वक्त कोहरा भी देखने मिल रहा है. आज यानी 22 फरवरी को दिल्ली में सुबह साढ़े पांच बजे के करीब दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा देखने को मिला.
दिल्ली के सफदरजंग इलाके में आज सुबह विजिबिलिटी 50 मीटर दर्ज की गई, जो काफी कम है. दरअसल कोहरे की वजह उच्च सापेक्ष आर्द्रता और हवा की गति कम होना है. एक तरफ सुबह के वक्त कोहरा है और अधिकतम तापमान भी रोज नई ऊंचाई दर्ज कर रहा है. सोमवार को पारा रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद मंगलवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य से सात डिग्री अधिक 31.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
गर्मी से मिलेगा राहत?
ताजा मौसम की बात करें तो अगले 2-3 दिनों तापमान में मामूली गिरावट आ सकती है लेकिन इससे बड़ी राहत की संभावना नहीं है. पक्षिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के चलते आज उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में हल्की ठंडी हवाएं चलेंगी. दिल्ली बाहरी परिधीय पर स्थित है इसलिए यहां असर कम देखने को मिलेगा. हालांकि दिल्ली के न्यूनतम तापमान में करीब 2-3 डिग्री और अधिकतम तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की जाएगी.
मौसम का ताजा हाल
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज हो सकता है. इस पूरे हफ्ते न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट दर्ज हो सकती है. जो घटकर 12 डिग्री सेल्सियस हो सकता है. हालांकि अधिकतम तापमान बढ़कर 32 डिग्री तक पहुंच सकता है.
फरवरी में क्यों बढ़ रही गर्मी
आमतौर पर फरवरी के महीने में मजबूत वेस्टर्न डिस्टरबेंस देखने को मिलते हैं, जिनसे बारिश भी होती है और तापमान भी अधिक नहीं बढ़ता है लेकिन इस साल मजबूत की जगह कमजोर वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहे हैं. वो भी एक के बाद एक, जिसकी वजह से तापमान में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. इन पश्चिमी विक्षोभों के बीच का अंतर बहुत कम है. इसलिए उत्तर से ठंडी हवाएं नहीं चल रही हैं जो तापमान में वृद्धि को रोक सकती हैं.
प्रदूषण का हाल
प्रदूषण की बात करें तो दिल्ली की हवा आज भी खराब स्थिति में बनी हुई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, दिल्ली में आज सुबह 8 बजे के करीब औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 284 बना हुआ है. बता दें कि शून्य से 50 के बीच AQI अच्छा, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच AQI ‘गंभीर’ माना जाता है.