Advertisement

Delhi Weather: दिल्ली में 48 डिग्री का टॉर्चर, न्यूनतम तापमान भी 30 के पार, अगले 3 दिन आसमान से बरसेगी आग

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में अगले 3 दिनों तक गंभीर लू का प्रकोप रहने की आशंका है. इस दौरान दिन का पारा 48 डिग्री तक पहुंच सकता है. वहीं इस हफ्ते दोपहर के अलावा दिल्ली की रातें भी गर्म होने की आशंका है और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.

Delhi Weather Delhi Weather
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2024,
  • अपडेटेड 7:50 PM IST

दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्य इन दिनों सीवियर हीटवेव की चपेट में हैं. इतनी तेज गर्मी की वजह से लोगों का घर से बाहर निकलना भी बेहद मुश्किल हो गया है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली-एनसीआर में अगले 3 दिनों तक गंभीर लू का प्रकोप रहने की आशंका है. इस दौरान दिन का पारा 48 डिग्री तक पहुंच सकता है. वहीं इस हफ्ते दोपहर के अलावा दिल्ली की रातें भी गर्म होने की आशंका है और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. 

Advertisement

दिल्ली के मुंगेशपुर में आज सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 48.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, नजफगढ़ में 48.6 डिग्री, नरेला में 48.4 डिग्री और पीतमपुरा में 47.6 डिग्री दर्ज किया गया. 



दिल्ली में सितम ढाएगी गर्मी

IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 43 से 46 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 29 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि 31 मई को दिल्ली के मौसम का मिजाज बदलने के आसार हैं.

दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज

आईएमडी के अनुसार, 31 मई और 1 जून को दिल्ली में हल्की बरसात होने की उम्मीद है. हालांकि, बारिश होने से दिल्लीवासियों को इस चिलचिलाती गर्मी से राहत मिलने के कोई आसार नहीं है क्योंकि बारिश के बावजूद भी तापमान में गिरावट होने की कोई संभावना नहीं दिखाई दे रही है. 

Advertisement

नोएडा का मौसम

दिल्ली से सटे नोएडा में मौसम विभाग ने 29 मई तक हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान नोएडा का दिन का तापमान 45 डिग्री तक पहुंच सकता है. IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते नोएडा का अधिकतम तापमान 42 से 45 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. 

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट

गाजियाबाद के मौसम का हाल

गाजियाबाद में 29 मई तक लू का प्रकोप रहने की आशंका है. मौसम विभाग की मानें तो इस सप्ताह गाजियाबाद का दिन का पारा 45 डिग्री तक पहुंच सकता है. IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते गाजियाबाद का अधिकतम तापमान 40 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 28 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. 

कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक

गुरुग्राम में कैसा रहेगा मौसम

गुरुग्राम में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. मौसम विभाग का कहना है कि इस हफ्ते गुरुग्राम का दिन का तापमान 47 डिग्री तक पहुंच सकता है. IMD के मुताबिक, इस पूरे सप्ताह गुरुग्राम का अधिकतम तापमान 44 से 47 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने के आसार है और न्यूनतम तापमान 29 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement