Advertisement

Delhi Weather Forecast: अगले हफ्ते बारिश-ओले का पूर्वानुमान, क्या होली पर लौटेगी ठंड?

आने वाले हफ्ते की शुरुआत ही बारिश से होने वाली है इसलिए होली के मौके पर पसीने से गीले होने के बजाए खुशनुमा मौसम में रंगों से भीगने की तैयारी कर लें. दिल्ली क्षेत्रीय मौसम विभाग की मानें तो रविवार यानि 21 मार्च से ही मौसम बदलना शुरू हो जाएगा.

Delhi Weather Forecast Delhi Weather Forecast
कुमार कुणाल
  • नई दिल्ली,
  • 19 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 3:34 PM IST

दिल्ली में इस बार गर्मी वक्त से पहले ही दस्तक दे चुका है. असर ये रहा कि मार्च के महीने में ही पारा 35 डिग्री से ऊपर पहुंच गया. आम तौर पर हिंदी महीने के हिसाब से गर्मी का असल मौसम तो होली के बाद ही शुरू होता है, लेकिन इस साल होली 29 मार्च की है. ऐसे में गर्मी ने पहले ही लोगों को तर-बतर दिए. लेकिन 10 दिनों बाद वाली होली से ठीक पहले दिल्ली और आस-पास के इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए थोड़ी राहत की खबर है. 

Advertisement

आने वाले हफ्ते की शुरुआत ही बारिश से होने वाली है इसलिए होली के मौके पर पसीने से गीले होने के बजाए खुशनुमा मौसम में रंगों से भीगने की तैयारी कर लें. दिल्ली क्षेत्रीय मौसम विभाग की मानें तो रविवार यानि 21 मार्च से ही मौसम बदलना शुरू हो जाएगा. वीकेंड खत्म होते-होते दिल्ली और आसपास के इलाकों में बादल छाने का अनुमान है. अगले 3 दिनों तक एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ दिल्ली समेत पूरे उत्तर पश्चिमी भारत पर मजबूती से बना रहेगा. 

मौसम विभाग के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव के मुताबिक 23 मार्च को दिल्ली में ओले भी गिर सकते हैं. जबकि बारिश के आसार दिल्ली-एनसीआर में 22 से लेकर 24 मार्च तक बने रहेंगे. दो मजबूत सिस्टम वाले पश्चिमी विक्षोभ यानि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से पहले पहाड़ों पर मौसम बदलेगा और फिर मैदानी इलाकों में भी असर दिखेगा. यानी होली के दिन मौसम के खुशनुमा बने रहने के आसार हैं. 

Advertisement

दरअसल, जनवरी, फरवरी और मार्च के महीने में पश्चिमी विक्षोभ या तो नदारद रहे या फिर सक्रिय रहे भी तो सिर्फ पहाड़ों पर. असर ये हुआ कि आसमान साफ रहा और अधिकतम तापमान सामान्य से कई डिग्री ऊपर चला गया. इस साल मौसम की बात करें तो मौसम विभाग ने 1 मार्च से 31 माई तक के पूर्वानुमान में अधिकतम तापमान सामान्य से औसतन कम से कम आधा डिग्री ऊपर रहने की भविषयवाणी की है.

कुलदीप श्रीवास्त बताते हैं कि जनवरी के महीने में सिर्फ एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आया और फरवरी के महीने में भी एक ही ऐसा सिस्टम रिकॉर्ड किया गया. ला-नीना के चलते भी तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. इसलिए इस साल गर्मी तो सामान्य से ज्यादा पड़ने का अनुमान जारी किया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement