Advertisement

IMD Rainfall Alert: बाढ़ के बीच बारिश बढ़ाएगी मुसीबत! IMD ने दिल्ली-एनसीआर के मौसम पर दिया अपडेट

देश की राजधानी नई दिल्ली में यमुना उफान पर है. इस कारण से दिल्ली के कई इलाके बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. इस बीच मौसम विभाग ने नई दिल्ली में बारिश की बात कही है. आइए जानते हैं IMD ने क्या दी जानकारी.

Delhi Weather Update (Pic Credit: PTI) Delhi Weather Update (Pic Credit: PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 13 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 5:19 PM IST

IMD Delhi Rains: देश की राजधानी नई दिल्ली के कई इलाके इस वक्त बाढ़ की चपेट में हैं. यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से कश्मीरी गेट इलाके में भी बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. इसी के साथ , राजघाट, ITO, पुराना किले के इलाके भी पानी-पानी हो गए हैं. लाल किले के पीछे के एरिया में पानी घुस गया है. लाल किले के पास घुटने तक पानी भर गया है. इस बीच मौसम विभाग ने नई दिल्ली में बारिश की गतिविधियां भी देखने को मिलेंगी. 

Advertisement

स्कूलों में छुट्टी की घोषणा
दिल्ली में यमुना का जल स्तर खतरे के निशान से काफी ऊपर है. बाढ़ प्रभावित इलाकों से एनडीआरएफ की टीमें लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रही है. लगातार बिगड़ते हालात के बाद दिल्ली सरकार ने सभी स्कूलों और कॉलेजों को रविवार तक बंद रखने का फैसला लिया है. इसके बाद नोएडा प्रशासन ने भी बच्चों और स्कूल कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूलों में कल की छुट्टी की घोषणा की है.

नई दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग की मानें तो देश की राजधानी नई दिल्ली में आज यानी 13 जुलाई को हल्की बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. वहीं, यहां अधिकतम तापमान आज 34 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. इसी के साथ कल यानी शुक्रवार से दिल्ली में बारिश की तीव्रता थोड़ी बढ़ सकती है. शुक्रवार को नई दिल्ली के इलाकों में मध्यम बारिश की गतिवधियां देखने को मिल सकती हैं. वहीं, कल न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री रहेगा. इसी के साथ, शनिवार को भी नई दिल्ली में मध्यम बारिश की गतिविधियां दर्ज की जा सकती हैं. अगर तापमान की बात करें तो शनिवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 25 और अधिकतम 32 रह सकता है. रविवार को नई दिल्ली में हल्की बारिश का पूर्वानुमान है. 

Advertisement
Delhi Weather Update

नोएडा के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो आज नोएडा में गरज के साथ बारिश की गतिविधियां दर्ज की जा सकती हैं. वहीं, अधिकतम तापमान 32 डिग्री रह सकता है. कल की बात करें तो नोएडा में गरज के साथ बारिश की गतिविधियों का पूर्वानुमान है. वहीं, अधिकतम तापमान कल 33 डिग्री रह सकता है. शनिवार और रविवार को भी नोएडा में बारिश की गतिविधियां दर्ज की जाएंगी. वहीं, न्यूनतम तापमान इन दो दिनों में 27 और अधिकतम तापमान 34 डिग्री रह सकता है. 

जानिए अपने शहर के मौसम का हाल

गाजियाबाद के मौसम का हाल
मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद में भी रविवार तक लगातार बारिश का पूर्वानुमान है. आज और कल गाजियाबाद में अधिकतम तापमान 32 डिग्री दर्ज किया जाएगा. वहीं, शनिवार और रविवार को गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 27 से 28 डिग्री के बीच और अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री के बीच दर्ज किया जा सकता है. 

गुरुग्राम के मौसम का हाल
गुरुग्राम में भी रविवार तक लगातार बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. मौसम विभाग की मानें तो गुरुग्राम में आज अधिकतम तापमान 35 डिग्री रह सकता है. वहीं, शुक्रवार को गुरुग्राम में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री रहेगा. वहीं, गुरुग्राम में कल गरज के साथ एक या दो बार बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. शनिवार और रविवार को गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 31 से 32 डिग्री तक रहेगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement