Advertisement

बारिश भी नहीं दिला पाई दिल्ली-NCR को प्रदूषण से निजात

दिल्ली में पिछले कई दिनों से धुंध की चादर छाई हुई है, ये धुंध मंगलवार को भी छाई रही. हालांकि, हल्की बारिश से तापमान में गिरावट जरूर हुई.

दिल्ली में सुहाना हुआ मौसम (ट्विटर से ली गई तस्वीर) दिल्ली में सुहाना हुआ मौसम (ट्विटर से ली गई तस्वीर)
मोहित ग्रोवर
  • ,
  • 13 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 1:39 PM IST

राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में मंगलवार को हल्की बारिश हुई. बारिश के कारण तापमान में कमी आई और पूरे दिन ठंडा मौसम बना रहा. हालांकि, बारिश के कारण भी लोगों को प्रदूषण से राहत नहीं मिल सकी.

मंगलवार को भी राजधानी के कई इलाकों में हवा की क्वालिटी काफी खराब ही रही. दिल्ली के कई इलाकों में बारिश के बाद भी AQI 300 से 500 के बीच में ही रहा.

Advertisement

बता दें कि  मंगलवार को हुई बारिश के कारण न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री नीचे 14.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में 'बेहद खराब' वायु गुणवत्ता देखने को मिली और पूर्वानुमान में दिन में हल्की बारिश होने की बात कही गई थी.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने कहा, "हल्की बारिश/बौछारों के साथ आम तौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे."

बता दें कि सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री ज्यादा 30.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ जबकि न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था. वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूवार्नुमान व अनुसंधान प्रणाली (सफर) के अनुसार, वायु गुणवत्ता जो सोमवार को 'गंभीर' थी, वह मंगलवार को 'बेहद खराब' हो गई.

गौरतलब है कि दिल्ली-एनसीआर में बीते कई दिनों से धुंध छाई हुई है. पहले ही पराली के धुंए से परेशान दिल्ली के लिए दिवाली के बाद और भी मुश्किलें बढ़ीं, जो अभी तक खत्म नहीं हुई है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement