Advertisement

Delhi Weather: दिल्ली-NCR के कई इलाकों में बारिश, तेज हवाओं से बदला मौसम, जानिए वीकेंड पर क्या है अलर्ट

दिल्ली में एक बार फिर बारिश का दौर लौट रहा है. आज सुबह से ही मौसम सुहाना बना हुआ है. दिल्ली और इसके आसपास के कई इलाकों में हल्की बारिश शुरू हो गई है. इसके साथ ही तेज हवाओं के साथ-साथ आज पूरे दिन बारिश रहने की संभावना है. आइये जानते हैं, वीकेंड पर कैसा रहेगा मौसम.

Delhi rain alert (Photo-PTI) Delhi rain alert (Photo-PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 10:34 AM IST

दिल्ली में आज फिर बूंदाबांदी की शुरुआत हो गई है. आज पूरे दिन तेज हवाओं के साथ गरज और बारिश की संभावना है. आज यानी 24 मार्च की सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं और मौसम सुहाना बना हुआ है. दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में बौछारें सुबह से ही शुरू हो गई हैं और दिन और रात तक रहने की उम्मीद है. 25 मार्च की सुबह तक इस मौसम का असर देखने को मिल सकता है और उसके बाद अधिकतर आसमान साफ रहेगा.

Advertisement

मौसम के मिजाज में उलटफेर

बता दें कि राजधानी शहर और उपनगरों में 01 और 17 मार्च के बीच आमतौर पर गर्म स्थिति का अनुभव किया गया था. इस दौरान दिन का तापमान लगातार सामान्य से ऊपर बना रहा, अधिकतम तापमान 12 और 15 मार्च को 34 डिग्री पार कर गया, जो औसत से करीब 6-7 डिग्री अधिक है. लेकिन फिर मौसम के मिजाज में उलटफेर हुआ है. दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में 20 तारीख की शाम मध्यम से भारी वर्षा हुई. दिन का तापमान सामान्य से करीब 5 डिग्री कम होकर 25.8 डिग्री दर्ज किया गया. 

बारिश और तेज हवाओं के आसार

IMD Update

मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी, स्काईमेट के मुताबिक, अब उत्तरी पहाड़ों पर एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो गया है, इसके अलावा एक प्रेरित चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र भी साथ देगा, जो मध्य पाकिस्तान से होते हुए राजस्थान तक जाएगा. इन दो प्रणालियों के संयुक्त प्रभाव के तहत, उत्तर भारत और राष्ट्रीय राजधानी तक बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की उम्मीद है. दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में इसी के चलते बारिश और तेज हवाओं के आसार हैं.

Advertisement

अगले हफ्ते तक सुहाना रहेगा मौसम

तापमान की बात करें तो आज न्यूनतम तापमान गिरकर 16 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज हो सकता है. वहीं, 26 और 27 मार्च को कुछ देर की निकासी के बाद 28 मार्च को फिर से आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है. हालांकि अगले 4-5 दिनों तक सुबह के समय हल्की ठंडक बनी रहेगी. कुल मिलाकर, वीकेंड तक सुखद स्थिति रहने की उम्मीद है और यह अगले सप्ताह तक भी बनी रहेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement