Advertisement

Weather Update: दिल्ली-NCR में बारिश के बाद सुहाना हुआ मौसम, पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी

दिल्ली के अंदर फरवरी में औसत न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो पिछले 6 साल में फरवरी का सबसे अधिक न्यूनतम तापमान रहा. रिपोर्ट के मुताबिक, शहर में आखिरी बार इतना गर्म औसत न्यूनतम तापमान 2017 में दर्ज किया गया था.

दिल्ली में बदला मौसम (फाइल फोटो/PTI) दिल्ली में बदला मौसम (फाइल फोटो/PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 8:52 AM IST

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आस-पास के कई इलाकों में शनिवार, सुबह बारिश हुई. इसके बाद लोगों को बढ़ते तापमान के बीच राहत की मिली है. PTI ने मौसम विभाग के आंकड़ों के हवाले से बताया कि इस साल फरवरी में दिल्ली में गर्मी रही और इस महीने का औसत अधिकतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश के मनाली में बर्फबारी का दौर जारी है.

Advertisement

दिल्ली में औसत न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो पिछले 6 साल में फरवरी का सबसे अधिक न्यूनतम तापमान रहा.

रिपोर्ट के मुताबिक, शहर में आखिरी बार इतना गर्म औसत न्यूनतम तापमान 2017 में दर्ज किया गया था.

दिल्ली में येलो अलर्ट 

दिल्ली में शुक्रवार रात भी हल्की बारिश हुई थी, जिसके बाद भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मंगलवार को 19.5 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ शहर में 74 साल बाद अब तक का सबसे अधिक न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

टूटते रिकॉर्ड 

IMD के मुताबिक, इस मौसम में आखिरी बार सबसे अधिक न्यूनतम तापमान 1951 में दर्ज किया गया था. आंकड़ों के मुताबिक, इस बार फरवरी के तापमान ने 1951 के बाद से सभी पिछले रिकॉर्ड तोड़ दिए. उसी दिन, अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जो महीने का सबसे गर्म दिन था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: मार्च-अप्रैल और मई के महीने में पड़ेगी भीषण गर्मी, हीटवेव छुड़ाएगी पसीने... मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

दिल्ली में मंगलवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो मौसमी औसत से 6 डिग्री ज्यादा है. पिछली बार फरवरी में इतना अधिक तापमान 22 फरवरी, 2006 को दर्ज किया गया था. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली के साथ-साथ गुरुग्राम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद, गाजियाबाद और यमुनानगर के NCR इलाकों में भी हल्की बारिश के साथ-साथ हवाएं चलने की भी संभावना है.

मनाली में भारी बर्फबारी लगातार जारी

हिमाचल प्रदेश के मनाली में बर्फबारी लगातार जारी है, जिससे स्थानीय लोगों और सैलानियों को कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

बता दें कि मनाली के कोठी में सबसे ज्यादा बर्फबारी की जानकारी सामने आ रही है.

फिलहाल, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली से सटे इलाकों में बारिश खत्म हो गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर पश्चिम भारत में आज से मौसम की गतिविधि कम होने की संभावना है. उत्तर प्रदेश के पश्चिम और आसपास के मध्य भागों, बिहार, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र के कुछ हिस्सों, सुदूर दक्षिण भारत में मौसम संबंधी गतिविधियां हो रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement