Advertisement

दिल्लीवालों को मिलेगी गर्मी से राहत, शाम में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है और दिन के आखिर में कहीं बारिश तो कहीं गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. 

दिल्लीवालों को गर्मी से मिल सकती है राहत (फाइल फोटो) दिल्लीवालों को गर्मी से मिल सकती है राहत (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 जून 2019,
  • अपडेटेड 3:09 PM IST

बीते कई दिनों से गर्मी से जूझ रहे दिल्ली वालों के लिए अच्छी खबर है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली और आसपास के इलाकों में दिन के आखिर में बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है और दिन के आखिर में कहीं बारिश तो कहीं गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है, जिससे दिल्लीवासियों को तपती गर्मी से राहत मिल सकती है.

Advertisement

उन्होंने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे तक सापेक्षिक आर्द्रता 54 प्रतिशत दर्ज किया गया. सोमवार को दिल्ली में तपिश कम हुई है, हालांकि उमस बढ़ने से लोगों को परेशानी हो रही है. सोमवार को अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार की सुबह गर्मी रही, जबकि आसमान में आंशिक रूप से बादल घिरे रहे. न्यूनतम तापमान इस मौसम में औसत तापमान से एक डिग्री अधिक यानी 28.7 डिग्री सेल्सियस पर बना रहा.

बता दें कि दिल्ली में फिलहाल येलो अलर्ट है और लोग चिलचिलाती धूप से परेशान हैं. चिलचलाती गर्मी के बीच राजधानी में लोगों को पानी की किल्लत से भी जूझना पड़ रहा है. दिल्ली कैंट इलाके में लोग पानी पानी के लिए परेशान हैं. कहीं पानी नहीं आ रहा है, तो कहीं लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं. जरूरतमंद लोग दूर दूर से पानी भरकर लाने को मजबूर हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement