Advertisement

गर्मी से मिलेगी राहत, दिल्ली में धूलभरी आंधी के साथ हो सकती है बारिश

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आस-पास के इलाकों में धूलभरी आंधी के साथ बारिश होने की उम्मीद है. मौसम विभाग के मुताबिक 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दक्षिण-पश्चिम दिल्ली, हिसार, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, गुरुगाम, बल्लभगढ़ और आस-पास के कुछ इलाकों में धूलभरी आंधी के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.

आंधी-बारिश के आसार (फोटो-ANI) आंधी-बारिश के आसार (फोटो-ANI)
aajtak.in/सिद्धार्थ तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2019,
  • अपडेटेड 10:00 AM IST

भीषम गर्मी की मार झेल रहे दिल्लीवासियों के लिए एक अच्छी खबर है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो घंटों में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में धूलभरी आंधी के साथ बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग के मुताबिक 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दक्षिण-पश्चिम दिल्ली, हिसार, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, गुरुगाम, बल्लभगढ़ और आस-पास के कुछ इलाकों में तेज हवा और धूलभरी आंधी चल सकती है. साथ ही हल्की बारिश होने की भी संभावना है.

Advertisement

हल्की बारिश से तापमान में गिरावट आने की उम्मीद है, जिससे लू का प्रकोप कम हो सकता है और चिलचिलाती गर्मी से राहत मिल सकती है.

बता दें कि राजधानी दिल्ली और आस-पास के इलाकों में रविवार को भी बूंदा-बांदी हुई थी.  जिससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26  डिग्री सेल्सियस के आस-पास दर्ज किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement