
Delhi Weather Forecast, Delhi Rains 26 July: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भले ही मॉनसून की एंट्री हुए तकरीबन महीनेभर का समय हो चुका हो, लेकिन अब तक बहुत कम ही झमाझम बारिश हुई है.
इस साल भीषण गर्मी का कहर झेलने वाले दिल्लीवासियों को लंबे समय से मॉनसून में होने वाली तेज बारिश का इंतजार था. हालांकि, राजधानी में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने आज भी राजधानी में हल्की बारिश का अनुमान जताया है.
दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से मौसम सुहावना बना हुआ है. बीच-बीच में कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी होती रही है. मौसम विभाग (IMD) का अनुमान है कि दिल्ली में आज भी हल्की बारिश होगी. साथ ही, आसमान में बादल छाए रहेंगे. दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा.
IMD के मुताबिक, दिल्ली में अब आने वाली 30 जुलाई तक रोजाना मध्यम बारिश ही होगी. बादल छाए रहने से गर्मी महसूस नहीं होगी. वहीं, 31 जुलाई और एक अगस्त को दिल्ली में तेज बारिश हो सकती है. इसके अलावा, दोनों दिन आंधी तूफान का भी अलर्ट है.
उधर, बारिश होने की वजह से राजधानी की हवा में पहले के मुकाबले बेहतर बनी हुई है. ओवरऑल एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 62 के आसपास दर्ज किया गया, जोकि संतोषजनक कैटेगरी में आता है. अगले तीन दिनों तक 18-22 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलती रहेंगी.