Advertisement

Delhi Weather: दिल्ली में अब गर्मी करेगी परेशान! 33 डिग्री पहुंचेगा तापमान, जानें होली पर कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में होली के त्योहार तक अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. 25 मार्च यानी होली के दिन दिल्ली में आसमान साफ रहेगा, लेकिन बीच-बीच आंशिक रूप से बादलों की आवाजाही बनी रहेगी. हालांकि इस दौरान बारिश होने के कोई आसार नहीं है.

Weather Update Weather Update
कुमार कुणाल
  • नई दिल्ली,
  • 18 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 11:27 AM IST

दिल्ली में ठंड की विदाई हो चुकी है और अब लोगों को गर्मी का अहसास होने लगा है. राजधानी में दिन के तापमान में वृद्धि होना शुरू हो गई है. हालांकि रात में हल्की ठंडक बनी हुई है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में होली के त्योहार तक अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. लेकिन न्यूनतम तापमान में अधिक बढ़त होती नजर नहीं आ रही है यानी सुबह-शाम में हल्की ठंड बनी रहेगी.

IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली में आने वाले दिनों आसमान साफ रहेगा, लेकिन बीच-बीच में आंशिक रूप से बादलों की आवाजाही बनी रहेगी. हालांकि इस दौरान बारिश होने के कोई आसार नहीं है. IMD के अनुसार, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान 13 से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना जताई गई है. 

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट


होली के दिन कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम

आगामी 25 मार्च को होली है. मौसम विभाग का कहना है कि उस दिन आसमान साफ रहेगा और धूप खिली रहेगी. वहीं होली के दिन बारिश होने की कोई आशंका नहीं है. इस दौरान हवा की गति 14 किमी प्रति घंटे तक रहने की उम्मीद है, जो अलग-अलग दिशाओं से धीमी गति से चलेगी.

कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक 

होली के दिन अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है. यानी कुल मिलाकर 25 मार्च को मौसम खुशनुमा रहेगा और लोग होली के उत्सव का आनंद ले सकेंगे. इसके अलावा मौसम के बदलते मिजाज को देखते हुए दिल्लीवासियों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. क्योंकि दिन और रात के तापमान में काफी अंतर है ऐसे में बीमार होने की ज्यादा आशंका रहती है.

नोएडा और गाजियाबाद का मौसम
नोएडा और गाजियाबाद में इस पूरे हफ्ते आसमान साफ रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है. IMD के अनुसार, इस पूरे हफ्ते नोएडा का अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15 से 16 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं गाजियाबाद में इस पूरे सप्ताह अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 से 16 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement