
दिल्ली में गर्मी का भयंकर सितम जारी है. पिछले कई दिनों से पारा 40 के पार चल रहा है. मौसम विभाग पहले ही ऑरेंज अलर्ट जारी कर चुका है. शनिवार को भी गर्मी से कोई राहत नहीं मिली. अक्षरधाम में तापमान 47.1°C दर्ज किया गया तो वहीं पीतमपुरा में 45.9°C रहा. पालम में 44.5°C, लोनी रोड पर 43.9°C और सफदरजंग में 43.5°C तापमान दर्ज हुआ.
जानकारी के लिए बता दें कि मौसम विभाग ने कहा था कि दो मई तक हीट वेव जारी रहने वाली है. लेकिन दो मई के बाद वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है. दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश में भी भीषण गर्मी देखने को मिल रही है. दिल्ली की गर्मी तो इतनी ज्यादा हो गई है कि 72 सालों में ऐसा सिर्फ दूसरी बार है जब अप्रैल महीना इतमा गर्म रहा हो. राजधानी का औसतन तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस चल रहा है.
वहीं बात जब पिछले 12 साल की आती है तो इस बार का तापमान सर्वधिक बताया जा रहा है. 18 अप्रैल 2010 को दिल्ली का अधिकतम तापमान 43.7 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था. अब तक के सबसे सर्वधिक तापमान की बात करें तो दिल्ली ने 29 अप्रैल, 1941 को 45.6 डिग्री सेल्सियस पारा छू लिया था.
अब गर्म अप्रैल के बाद मई में भी दिल्लीवासियों को ज्यादा राहत नहीं मिलने वाली है. इतना जरूर है कि कल यानी कि रविवार को आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं. मौसम विभाग के मुताबिक हल्की बारिश और धूल भरी आंधी आ सकती है. अगर ऐसा होता है तो गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है.
वैसे अभी इस समय दिल्ली और एनसीआर के लोग सिर्फ गर्मी से परेशान नहीं है. देश में जारी बिजली संकट की वजह से घंटों के पावर कट लग रहे हैं. बिना बिजली गर्मी के बीच रहना लोगों के लिए और ज्यादा मुश्किल साबित हो रहा है. कहा जा रहा है कि कोयले की कमी की वजह से ये बिजली संकट देखने को मिल रहा है.