
दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में आज सुबह से ही बारिश का सिलसिला जारी है. तड़के सुबह दिल्ली के कई इलाकों में कभी हल्की तो कभी तेज बरसात हो रही है. इससे मौसम बेहद सुहाना हो गया लेकिन कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई है. जो लोगों के लिए परेशानी का सबब है. नोएडा में भी कई इलाकों में तेज बारिश देखी गई.
बारिश के बाद सड़कों का हाल बेहाल हो गया है. जगह-जगह भरा पानी मुसीबत बन रहा है. सड़कें मानो गंदे पानी का स्विमिंग पूल बन गई हों, कुछ घंटों की बरसात ने ही नोएडा की भी पोल खोल दी है. इसके साथ ही एनएच 44 पर लंबा जाम लगा हुआ है. दिल्ली और नोएडा में अगले 4 दिन तक बारिश का अलर्ट है. इससे सरकारी व्यनस्थाओं की पोल खोलती स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है.
चाहे सोसाइटी हों या निचले इलाके, हर जगह बारिश से जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. दिल्ली में नए-नए बने हाईवे भी जलभराव से अछूते नहीं रहे. दिल्ली के पटपड़गंज इलाके में एनएच-24 से आए पानी ने नीचे की सड़कों को समंदर बना दिया.
दिल्ली में 4 दिन बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली में आज (8 जुलाई) से 11 जुलाई तक अच्छी बारिश की संभावना है. इसके बाद भी बारिश जारी रहेगी हालांकि इसमें कमी देखी जा सकती है. आज के तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 30 डिग्री रह सकता है. हल्के-हल्के तापमान में बढ़त दर्ज की जा सकती है. अगले हफ्ते के अंत तक न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री तक पहुंच सकता है.
नोएडा में भारी बारिश
नोएडा की बात करें तो मौसम विभाग ने पहले ही आज भारी बारिश की संभावना जताई थी. यहां के कई इलाकों में सुबह-सुबह बारिश देखी गई. इसके साथ नोएडा में भी 11 जुलाई तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. नोएडा में आज न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. 11 जुलाई तक अधिकतम तापमान 33 डिग्री तक रह सकता है. इसके बाद दिल्ली में हल्की बारिश हो सकती है.
बता दें कि देश के कई हिस्सों में चाहे पहाड़ हो या मैदान हर जगह बारिश का कहर जारी है. पहाड़ों में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. जहां बारिश जानलेवा साबित हो रही है, कई जगहों पर लैंडस्लाइड हो रही है, मैदानी इलाकों का हाल भी बेहाल है.
यहां भी बारिश के आसार
आज गुजरात, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, विदर्भ, दक्षिण मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम के कुछ हिस्से, अरुणाचल प्रदेश, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. वहीं, उत्तर पूर्व भारत, जम्मू और कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान के कुछ हिस्सों, दिल्ली एनसीआर, पश्चिम उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के शेष हिस्सों, बिहार के कुछ हिस्सों, गंगीय पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. उत्तरी राजस्थान, तटीय ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, आंतरिक तमिलनाडु, आंतरिक कर्नाटक और लद्दाख में भी हल्की बारिश हो सकती है.