
फरवरी के महीने में ही देश के कई राज्यों में तापमान में बढ़त देखी जा रही है. दिल्ली समेत कई राज्यों में गर्मी की शुरुआत हो चुकी है. आज सुबह देश की राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान 16.1 डिग्री रहा, जो कि नॉर्मल तापमान से पांच डिग्री ज्यादा है. वहीं, सोमवार का दिन दिल्ली में 1969 के बाद तीसरी सबसे ज्यादा गर्मी वाले फरवरी के रूप में दर्ज किया गया.
मौसम विभाग की मानें तो सोमवार को दिल्ली के सफदरजंग वेधशाला में अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री दर्ज किया गया. बता दें, सोमवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान नॉर्मल से 9 डिग्री ज्यादा दर्ज किया गया. मौसम विभाग के डेटा की मानें तो मंगलवार सापेक्ष आर्द्रता (Relative Humidity) 84 प्रतिशत दर्ज की गई. दिल्ली में जहां मंगलवार को न्यूनतम तापमान 16.1 दर्ज किया गया. वहीं, सोमवार को न्यूनतम तापमान 13.1 दर्ज किया गया था.
दिल्ली में अगले पांच दिन का मौसम
मौसम विभाग की मानें तो आज यानी 21 फरवरी को दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, 22 फरवरी की बात करें तो न्यूनतम तापमान 15 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, कल दिल्ली में आंशिक तौर पर बादल छाए रह सकते हैं. 23, 24 और 25 फरवरी को भी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 32 डिग्री ही दर्ज किया जा सकता है. वहीं, 26 फरवरी को तापमान 33 डिग्री दर्ज किया जाएगा. 23 फरवरी को दिल्ली में आसमान साफ रहने के आसार हैं. वहीं, 24, 25 और 26 फरवरी को दिल्ली में हल्के बादल छाए रह सकते हैं.
दिल्ली में प्रदूषण पर क्या है अपडेट
अगर दिल्ली में प्रदूषण की बात करें तो वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब की कैटेगरी में बना हुआ है. मंगलवार को दिल्ली का AQI 250 दर्ज किया गया. बता दें, 'शून्य से 50' के बीच एक्यूआई 'अच्छी श्रेणी' में गिना जाता है. वहीं, '51 से 100' के बीच एक्यूआई 'संतोषजनक श्रेणी' में गिना जाता है. '101 से 200' के बीच AQI 'मध्यम श्रेणी' में आता है. वहीं, '201 से 300' के बीच एक्यूआई 'खराब कैटेगरी' में आता है. '301 से 400' 'बहुत खराब' और '401 से 500' 'गंभीर श्रेणी' में आता है.