Advertisement

दिल्ली की हवा और होगी खराब या आज बारिश दिलाएगी राहत? पढ़ें मौसम का लेटेस्ट अपडेट

दिल्ली में मौसम करवट बदल सकता है. आज राजधानी में मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जाहिर कर दी है. लेकिन इस बारिश के साथ प्रदूषण की स्थिति में कोई सुधार नहीं आने वाला है. अनुमान लगाया जा रहा रहा है कि प्रदूषण की स्थिति और खराब हो सकती है.

दिल्ली मौसम दिल्ली मौसम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:50 PM IST

राजधानी दिल्ली में आज मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जाहिर कर दी है. पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे और तापमान में भी कुछ कमी दर्ज की जाएगी. लेकिन मौसम विभाग के मुताबिक इस बारिश की वजह से हवा में प्रदूषण कम नहीं होने वाला है. अगले दो दिन प्रदूषण की स्थिति दिल्ली में और ज्यादा विस्फोटक बन सकती है. अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेलशियस रहेगा.

Advertisement

मंगलवार की बात करें तो राजधानी का अधिकतम तापमान 29.1 डिग्री सेल्सियस रहा. आसमान में धुएं की एक परत ने प्रदूषण की स्थिति में भी कुछ खास सुधार नहीं लाया और बहुत खराब श्रेणी में रहा. अब मंगलवार का मौसम सोमवार की तुलना में ठंडा रहा क्योंकि 6 नवंबर को दिल्ली में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. ये आंकड़ा नवंबर के लिहाज से 14 साल बाद सबसे गर्म था. वहीं 10 नवंबर के बाद दिल्ली में कोहरा देखने को मिल सकता है.

इसके अलावा हरियाणा के फरीदाबाद और गुरुग्राम में भी आज (बुधवार), 8 नवंबर को बारिश होने आसार हैं. मौसम विभाग की मानें तो फरीदाबाद में गरज के साथ एक या दो बार बारिश हो सकती है. फरीदाबाद में भी 10 नवंबर तक बारिश का पूर्वानुमान है. वहीं, गुरुग्राम में भी आज गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. तापमान की बात करें तो गुरुग्राम में आज न्यूनतम तापमान 18 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री दर्ज किया गया. पहाड़ी राज्यों में बारिश के साथ-साथ कुछ इलाकों में बर्फबारी का दौर भी जारी है. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो उत्तराखंड में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, हिमाचल प्रदेश के भी कुछ इलाकों में बारिश के आसार है.

Advertisement

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement