Advertisement

दिल्ली: इस दिसंबर 2 डिग्री तक गिर सकता है तापमान, रिकॉर्डतोड़ ठंड के आसार

अब तक के रिकॉर्ड की बात करें तो पिछले साल 28 दिसंबर को पारा 2.4 डिग्री तक पहुंच गया था, साल 2013 में भी 23 दिसंबर को 2.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था. 

दिल्ली में कड़ाके की ठंड ने दी दस्तक (फ़ोटो-IANS) दिल्ली में कड़ाके की ठंड ने दी दस्तक (फ़ोटो-IANS)
कुमार कुणाल
  • नई दिल्ली ,
  • 16 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:11 AM IST
  • इस बार पश्चिमी विक्षोभ पूरे उत्तर भारत में ज्यादा सक्रिय
  • इस दिसंबर 2 डिग्री तक गिर सकता है दिल्ली का तापमान
  • दिल्ली में शीतलहर जैसी स्थिति भी बनी रहेगी, पूरे हफ्ते ठंड

अभी दिसंबर का सिर्फ आधा महीना ही गुजरा है और कड़ाके की ठंड ने दिल्ली में दस्तक दे दी है. मंगलवार यानी 15 दिसंबर को पारा 4.1 डिग्री तक लुढ़क गया. जिस तरीके से मौसम के आसार बन रहे हैं, उसने पूर्वानुमान लगाने वालों के मन में यह हलचल पैदा कर दी है कि क्या इस बार दिसंबर पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ देगा?

Advertisement

अब तक के रिकॉर्ड की बात करें तो पिछले साल 28 दिसंबर को पारा 2.4 डिग्री तक पहुंच गया था, साल 2013 में भी 23 दिसंबर को 2.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था. 

यूं तो साल 2014 और 2018 में भी दिसंबर के महीने में पारा 3 डिग्री से नीचे जा चुका है. लेकिन इस बार ठंड जिस हिसाब से पड़ रही है, अनुमान ये भी लगाया जा रहा है कि दिसंबर के आखिरी हफ्ते में तापमान 2 डिग्री से भी नीचे जा सकता है.

मौसम विभाग का क्या है कहना

दिल्ली क्षेत्रीय मौसम विभाग के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव का कहना है, "इस बार पश्चिमी विक्षोभ पूरे उत्तर भारत में ज्यादा सक्रिय है और इसी वजह से लगातार मौसम की परिस्थितियां बदल रही है. पहाड़ों पर बर्फबारी भी हुई है और उसका सीधा असर दिल्ली के तापमान पर पड़ रहा है".
सम का उतार-चढ़ाव किस कदर है उसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दिसंबर के पहले 11 दिन में अधिकतम तापमान सामान्य से काफी ऊंचा रिकॉर्ड किया गया. 12 दिसंबर यानी जिस दिन दिल्ली में बारिश हुई थी उस दिन न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री तक पहुंच गया था, जो सामान्य से 5 डिग्री तक अधिक था.

Advertisement

देखें- आजतक LIVE TV

अधिकतम तापमान की भी कहानी कुछ इसी तरह ही रही, जब 9 दिसंबर को अधिकतम तापमान 29 डिग्री तक पहुंच गया था जो कि सामान्य से पांच डिग्री अधिक था. दिसंबर के पहले हिस्से में अचानक आई तापमान में बढ़ोतरी  इसलिए भी चौंकाने वाली थी क्योंकि अक्टूबर और नवंबर के महीने में इस साल रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई थी. 

मौसम के बारे में skymet weather के वाइस प्रेसिडेंट महेश पालावत कहते हैं, "न्यूनतम तापमान में कमी का यह सिलसिला कम से कम अगले चार-पांच दिन तक जारी रहेगा. साथ ही दिल्ली में शीतलहर जैसी स्थिति भी बनी रहेगी". परेशानी सिर्फ दिन और रात के तापमान के गिरने से ही नहीं होगी बल्कि इस हफ्ते कोहरा भी दिल्ली वालों को सता सकता है जिससे यातायात में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. 

ये भी पढ़ें-

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement