
देश की राजधानी दिल्ली में मौसम तेजी से करवट बदल रहा है. दिल्ली के तापमान में लगातार कमी दर्ज की जा रही है. सुबह और शाम के वक्त ठंड भी बढ़ गई है. मौसम विभाग की मानें तो आज, 18 नवंबर को दिल्ली के सफदरजंग स्टेशन पर न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री दर्ज किया गया, जो कि इस सीजन में अबतक का सबसे कम है.
मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में अब तापमान में गिरावट जारी रहेगी. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के वाइस प्रेसिडेंट के अनुसार, दिल्ली में आज इस सीजन का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया. दिल्ली के सफदरजंग स्टेशन पर कल यानी 19 नवंबर को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. इसके अलावा कल दिल्ली में हल्का कोहरा भी देखने को मिल सकता है.
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, पश्चिमी हिमालय पर चल रहा पश्चिमी विक्षोभ पूर्व की ओर बढ़ गया है. इससे पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान के कुछ हिस्सों में ठंडी हवाएं पहले ही शुरू हो चुकी हैं. उत्तर-पश्चिम दिशा से आने वाली ये ठंडी हवाएं 19 नवंबर तक जारी रहेंगी. इस तरह तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी.
दिल्ली में क्या है प्रदूषण की स्थिति?
दिल्ली में जहां एक ओर तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है वहीं, दूसरी तरफ प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है. राजधानी दिल्ली में एक बार फिर वायु की गुणवत्ता बिगड़ती नजर आ रही है. SAFAR के मुताबिक, आज दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 293 दर्ज किया गया, जो 'बेहद खराब' के करीब है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में आज सबसे ज्यादा द्वारका की हवा में प्रदूषण देखने को मिला. यहां आज सुबह 7 बजे के करीब वायु गुणवत्ता सूचकांक 343 दर्ज किया गया. वहीं, शादीपुर में ये 328 दर्ज हुआ. वहीं, दिल्ली के सभी एयर क्वालिटी स्टेशन पर हवा की गुणवत्ता 200 के पार यानि खराब श्रेणी में दर्ज की गई.