Advertisement

दिल्ली में ठंड का असर जारी, 6.7 डिग्री पहुंचा पारा

दिल्ली में रविवार की सुबह भी काफी ठंड भरी रही. यहां न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. दिनों दिन ठंड बढ़ने से लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है, खासकर बेघर लोगों को ज्याता दिक्कतें हैं जिनके पास इससे बचने के बेहतर इंतजाम नहीं हैं.

तापमान गिरने से दिल्ली में बढ़ी ठंड (PTI) तापमान गिरने से दिल्ली में बढ़ी ठंड (PTI)
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 22 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:11 AM IST

  • ठंड से लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है
  • बुधवार को मौसम की सबसे सर्द सुबह रही

दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप देखा जा रहा है. दिल्ली में रविवार को भी ठंड बनी रही. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. इसके साथ ही ठंड से लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है.

इससे पहले बुधवार को मौसम की सबसे सर्द सुबह रही. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली का तापमान बुधवार सुबह सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इससे पहले मंगलवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 12.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो कि पिछले 16 सालों में दिसंबर में सबसे कम तापमान रहा.

Advertisement

सिर्फ दिल्ली ही नहीं, बल्कि इससे सटे नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम भी ठंड की चपेट में हैं. लोगों को घर से बाहर निकलने में परेशानी हो रही है. बेघर लोगों को ज्यादा परेशानी है क्योंकि ठंड से बचने के उनके पास बेहतर प्रबंध नहीं हैं. बच्चों को भी स्कूल आने-जाने में परेशानी देखी जा रही है.

शनिवार को दिल्ली और एनसीआर को कोहरे ने अपने आगोश में ले लिया. दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद समेत कई इलाकों में शनिवार सुबह घना कोहरा छाया रहा. कोहरे की धुंध की वजह से सूरज दिखाई नहीं दे रहा था. बाद में दिन में धुंधलका छंटा और लोगों ने राहत की सांस ली.

पहाड़ों पर लगातार बर्फबारी के चलते कई दिनों से कोहरा, गलन और शीतलहर का असर उत्तर भारत के मैदानी हिस्सों में दिखाई दे रहा है. दिन निकलने की शुरुआत कोहरे के साथ शीतलहर से हुई. शुक्रवार को भी पूरे दिन ठंड और शीतलहर चलने से भी राहत नहीं मिल सकी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement