
कोरोना वायरस के बढ़ते संकट के बीच दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लागू कर दिया गया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मुताबिक, शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक ये कर्फ्यू रहेगा. इस दौरान लोगों के बेवजह बाहर निकलने पर रोक होगी, बाज़ार बंद रहेंगे. कोरोना संकट को काबू में लाने के लिए सरकार ने ये कदम उठाया है.
हालांकि, इस दौरान ज़रूरी क्षेत्रों से जुड़े लोगों को कुछ छूट मिलती रहेगीं. वीकेंड कर्फ्यू के दौरान क्या-क्या रियायतें मिलेंगी, एक नज़र डाल लीजिए...
• क्या वीकेंड में बाहर निकलना मना है?
शुक्रवार यानी कल रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक वीकेंड कर्फ्यू है. ये एक तरह का लॉकडाउन ही है, ऐसे में लोगों के बाहर निकलने पर मनाही होगी. हालांकि, अगर आपको बेहद जरूरी काम है या अस्पताल-स्टेशन-एयरपोर्ट जाना है तो आप सफर कर सकते हैं.
• क्या बाहर खाना खाने जा सकते हैं?
मुख्यमंत्री अरविंद केजलरीवाल ने जानकारी दी है कि वीकेंड कर्फ्यू के दौरान रेस्तरां में बैठकर खाने की मनाही होगी. सिर्फ होम डिलीवरी की इजाजत दी जाएगी. यानी इस वीकेंड पर आपका अगर बाहरी खाना खाने का मन है, तो उसे सिर्फ आप ऑनलाइन बुकिंग के जरिए घर मंगवा सकते हैं.
• दिल्ली में क्या-क्या बंद रहेगा?
वीकेंड कर्फ्यू के दौरान सभी मॉल, स्पा, स्वीमिंग पूल, जिम बंद रहेंगे. हालांकि, सिनेमा घर 30 फीसदी की क्षमता से चलते रहेंगे.
• अगर किसी की शादी है, तो वहां जा सकते हैं?
अगर किसी की शादी का कार्यक्रम वीकेंड में है, तो उसे कर्फ्यू पास दिए जाएंगे. कोरोना गाइडलाइन्स के लिए जितने लोगों के आने की इजाजत है, उतने ही लोगों को बुलाया जा सकेगा.
• क्या बाजार खुले रहेंगे?
दिल्ली के सभी बाजारों को बंद रखा जाएगा. हालांकि, वीकेंड कर्फ्यू में इलाके के हिसाब से सिर्फ एक-एक सप्ताह बाजार को खुला रखा जाएगा. वीकली मार्केट को प्रति दिन, प्रति जोन के हिसाब से खोला जा रहा है.
बता दें कि इन सभी पाबंदियों के अलावा दिल्ली सरकार ने प्राइवेट दफ्तरों से अपील की है कि वो अपने कर्मचारियों से वर्क फ्रॉम होम ही करवाएं. कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपराज्यपाल अनिल बैजल के बीच हुई बैठक में ये फैसले लिए गए.
गौरतलब है कि दिल्ली में कोरोना के बढ़ते संकट के कारण वीकेंड कर्फ्यू के अलावा पहले ही नाइट कर्फ्यू लगाया जा चुका है. जो हर रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक पाबंदियों को लगाए रखता है.
दिल्ली में कोरोना का हाल
• 24 घंटे में आए केस: 17,282
• 24 घंटे में हुई मौतें: 104
• कुल केस: 7,67,438
• एक्टिव केस: 50,736
• अबतक हुई मौतें: 11,540