Advertisement

Delhi Weekend Curfew: जानिए NCR के बाकी शहरों से दिल्ली आने-जाने वालों पर क्या पड़ेगा असर?

Delhi Weekend Curfew Guidelines: दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू (Delhi Weekend Curfew) लगाने का ऐलान किया गया है. यह कर्फ्यू शुक्रवार रात दस बजे से लेकर सोमवार सुबह पांच बजे (Delhi Weekend Curfew Timings) तक लागू रहेगा. इस दौरान राजधानी में कई तरह की पाबंदियों को लागू रहेंगी. 

Delhi Weekend Curfew: प्रतीकात्मक तस्वीर Delhi Weekend Curfew: प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:51 AM IST
  • राजधानी में शुक्रवार रात से सोमवार सुबह तक वीकेंड कर्फ्यू
  • आवश्यक और इमरजेंसी सेवाओं से जुड़े लोगों को ही आने-जाने की अनुमति

Delhi Weekend Curfew: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत देशभर में कोरोना का कहर (Coronavirus India Update) फिर से शुरू हो गया है. देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के जहां 90 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं, तो वहीं दिल्ली में यह आंकड़ा 10 हजार के पार पहुंच गया है. कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट (Corona Omicron Variant) के महाविस्फोट के बीच दिल्ली सरकार ने कई अहम कदम उठाए हैं. सरकार ने दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू (Delhi Weekend Curfew) लगाने का ऐलान किया है. यह कर्फ्यू शुक्रवार रात दस बजे से लेकर सोमवार सुबह पांच बजे (Delhi Weekend Curfew Timings) तक लागू रहेगा. इस दौरान राजधानी में कई तरह की पाबंदियों को लागू रहेंगी. 

Advertisement

वीकेंड कर्फ्यू में मेट्रो पर क्या पड़ेगा असर?
यूं तो सिर्फ राजधानी दिल्ली में ही वीकेंड कर्फ्यू लगाया जा रहा है, लेकिन इसका पूरा असर दिल्ली-एनसीआर तक पड़ता है. दरअसल, मेट्रो एनसीआर के गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम आदि को भी दिल्ली से जोड़ती है. ऐसे में जब राजधानी में वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान किया गया है तो इसका असर दिल्ली से सटे हुए इलाकों से राजधानी में आने वाले यात्रियों पर भी पड़ेगा. वीकेंड कर्फ्यू में सिर्फ आवश्यक वस्तुओं को आने-जाने की अनुमति दी गई है. डीएमआरसी ने बयान जारी करके कहा कि डीडीएमए द्वारा वीकेंड कर्फ्यू को लेकर नई गाइडलाइंस जारी की गई हैं, जिससे कोरोना वायरस के प्रसार पर रोक लगाई जा सके. इस अवधि के दौरान, मेट्रो सेवाएं येलो लाइन (यानी हुडा सिटी सेंटर से समयपुर बादली) और ब्लू लाइन (द्वारका सेक्टर -21 से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/ वैशाली) पर 15 मिनट पर उपलब्ध होंगी. बाकी अन्य लाइन्स पर मेट्रो ट्रेन वीकेंड कर्फ्यू के दौरान 20 मिनट की अवधि पर उपलब्ध रहेंगी.

Advertisement

मेट्रो में कितने लोगों को बैठने की अनुमति?
DMRC ने बताया है कि नई गाइडलाइंस के अनुसार, मेट्रो ट्रेनों में 100 प्रतिशत बैठने की अनुमति है, लेकिन खड़े होने की अनुमति नहीं है. इसलिए, ट्रेनों और स्टेशनों में ज्यादा लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा, क्योंकि प्रति कोच सीमित संख्या में केवल 50 यात्रियों को ही अनुमति दी जाएगी. अधिकारियों ने यह भी बताया कि वीकेंड कर्फ्यू खत्म होने के बाद सोमवार से शुक्रवार के बीच में मेट्रो सेवाएं मौजूदा गाइडलाइंस के अनुसार, हमेशा की ही तरह उपलब्ध रहेंगी. बता दें कि दिल्ली वर्तमान में कोरोना वायरस के मामलों में ताजा वृद्धि दर्ज कर रही है. पिछले 24 घंटे में 11.88 फीसदी की पॉजिटिविटी रेट के साथ 10,665 मामले दर्ज किए गए और आठ मौतें दर्ज की गईं.

इन लोगों को ही दिल्ली आने-जाने की होगी अनुमति
पिछले दो सालों में कोरोना महामारी के दौरान कई बार लॉकडाउन और वीकेंड कर्फ्यू लगाया जा चुका है. वीकेंड कर्फ्यू के दौरान तमाम तरह की पाबंदियां लागू कर दी जाती हैं. ताजा वीकेंड कर्फ्यू की गाइडलाइंस के अनुसार, जो लोग इमरजेंसी और आवश्यक सेवाओं के कार्यों में शामिल हैं, उन्हें आने-जाने की अनुमति दी जाएगी. हालांकि, इस दौरान, उन्हें अपना आईडी कार्ड दिखाना पड़ सकता है. यदि कोई दिल्ली से सटे हुए इलाकों से राजधानी जाता है तो उसे दिल्ली की गाइडलाइंस का पालन करना पड़ेगा. आवश्यक चीजों की शॉपिंग की भी अनुमति दी गई है. इसके अलावा, फूड डिलिवरी सर्विसेस जैसे- जोमैटो और स्विगी भी पहले जैसे ही काम करते रहेंगे. इसके अलावा, जज, ज्यूडिशियल ऑफिसर्स, कोर्ट स्टाफ्स, वकील, डिप्लोमैट्स और एंबेसी स्टाफ को अनुमति दी गई है. वहीं, यदि आप डॉक्टर, नर्स या फिर अन्य मेडिकल स्टाफ से हैं तो भी आपको दिल्ली में लगे वीकेंड कर्फ्यू से छूट मिलती रहेगी. जो व्यक्ति एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन या फिर बस स्टेशन जा रहा है तो उसे अपना टिकट दिखाना पड़ सकता है.

Advertisement

'जरूरी होने पर ही करें यात्रा'
दिल्ली मेट्रो से जुड़े अधिकारियों ने कहा कि सलाह दी जाती है कि केवल अति आवश्यक होने पर ही यात्रा करें. मेट्रो में आने के दौरान अतिरिक्त समय भी रखें क्योंकि दिशानिर्देशों का पालन करवाने के लिए यात्रियों को ज्यादा समय खर्च करना पड़ सकता है. मेट्रो से सफर करने जा रहे यात्रियों को स्टेशनों के बाहर लाइनों में कुछ अधिक समय तक खड़ा रहना पड़ सकता है. बता दें कि यात्रियों के लिए बड़ी राहत देते हुए हाल ही में घोषणा की गई थी कि मेट्रो सेवाएं अपनी 100 फीसदी क्षमता के साथ ही चलेंगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement