Advertisement

Delhi Weekend Curfew: दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू पर सख्ती, जानें कैब-मेट्रो जैसे हर सवाल का जवाब

Delhi Weekend Curfew: वीकेंड कर्फ्यू के दौरान लोगों को बिना वजह बाहर निकलने की इजाजत नहीं होगी. इसके तहत कई पाबंदियों लगाई गई हैं. हालांकि, जरूरी काम से जुड़े कुछ लोगों को बाहर आने-जाने की छूट दी गई है. जानिए वीकेंड कर्फ्यू से जुड़े सवालों के जवाब.

Delhi weekend curfew Delhi weekend curfew
सुशांत मेहरा/अमित भारद्वाज
  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:47 PM IST
  • शुक्रवार रात 10 बजे से दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लागू
  • सोमवार सुबह 5 बजे तक रहेगा वीकेंड कर्फ्यू
  • दिल्ली में सक्रिय मामलों की संख्या 39 हजार पार

Delhi Weekend Curfew: देश की राजधानी दिल्ली में रात 10 बजने के साथ ही 55 घंटे का वीकेंड कर्फ्यू शुरू हो चुका है. कोरोना की तीसरी लहर से जनता को सुरक्षित रखने के मकसद से यह कर्फ्यू शुरू किया गया है. अभी रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक वीकेंड कर्फ्यू जारी रहेगा. इस कर्फ्यू को लेकर आपके मन में कई सवाल उमड़-घुमड़ रहे होंगे. जैसे कि क्या मेट्रो वीकेंड पर चलेगी? क्या बस चलेगी? क्या होटल-रेस्टोरेंट खुलेंगे? वीकेंड कर्फ्यू पर एयरपोर्ट-रेलवे स्टेशन-बस स्टेशन से आ रहे हैं तो क्या ऑटो-टैक्सी मिलेगी? क्या बाहर डॉक्टर को दिखाने जा पाएंगे? इन सभी सवालों का जवाब भी हम देंगे. साथ ही यह भी बताएंगे कि कि वीकेंड कर्फ्यू से आखिर होता क्या है? 

Advertisement

दिल्ली में जब ये डर बढ़ चुका है कि अब एक कोरोना संक्रमित मरीज 15 से ज्यादा लोगों को संक्रमित कर सकता है। तब मुश्किल वक्त में जनता के बचाव के लिए शुक्रवार रात दस बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक के लिए वीकेंड कर्फ्यू की शुरुआत हो चुकी है।

अभी तक दिल्ली में नाइट कर्फ्यू चलता आ रहा है, जो रात में 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रहता है. लेकिन अब शुक्रवार रात से सोमवार सुबह तक यूं ही दिन-रात पुलिस जांच करेगी कि कहीं कोई बेवजह कोरोना के संक्रामक काल की तीसरी लहर में दिल्ली में घूम तो नहीं रहा. कौन आ सकता है, कौन नहीं, कौन कहां जा पाएगा, कहां नहीं? सब सवालों का जवाब देखिए...

Q: वीकेंड कर्फ्यू के दौरान क्या होगा?  

A: वही जो पिछले साल भी हुआ था. यानी इस दौरान लोगों को बेवजगह घर से बाहर घूमने की इजाजत नहीं होगी. सिर्फ जरूरी सेवाओं से जुड़े लोग ही सोमवार सुबह तक आ जा सकेंगे. किसी इमरजेंसी में मान्य आईडी कार्ड के साथ आप निकल सकेंगे. वहीं, आवश्यक सर्विस वालों को छूट रही है, अभी उनको आइडिया है, क्योंकि कई बार लॉकडाउन लग चुका है, अगर कोई इमरजेंसी है डीएम ऑफिस से कर्फ्यू पास ले सकते हैं.

Advertisement

Q: वीकेंड कर्फ्यू में क्या बस-ट्रेन-फ्लाइट से जाने को निकल सकते हैं?

A: हां, बिल्कुल. बस इसके लिए आपके पास  दिखाने के लिए टिकट की कॉपी जरूर होनी चाहिए. इसका सीधा सा मतलब है कि वीकेंड कर्फ्यू होगा, लेकिन आपको बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट तक जाने की रोक नहीं लगी है. 

Q: एनसीआर में रहते हैं तो क्या दिल्ली वीकेंड में जा पाएंगे?
 

A: अगर आप जरूरी सेवा से जुड़े नहीं हैं तो बेवजह दिल्ली नहीं जा पाएंगे. इसके लिए आपके पास जरूरी दस्तावेज या पास या पहचान पत्र होना चाहिए. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि दिल्ली में ओमिक्रॉन की लहर जो आई है, उसे देखते हुए प्रतिबंध  जरूरी हैं. बाद में पछताने से जरूरी है कि स्कूल, सिनेमा हॉल बंद कर दिए जाएं और शादियों में लोगों की संख्या घटा दी जाए.

Q: अगर कोई इम्तिहान हो रहा है तो क्या वीकेंड कर्फ्यू के दौरान बाहर जा पाएंगे ?

A: हां, जा सकेंगे. इसके लिए जरूरी है कि आपके पास प्रवेश पत्र या पहचान पत्र हो. जो एग्जाम कराने वाला स्टाफ है, वो भी पहचान पत्र दिखाकर जा सकता है.  
 
Q: दिल्ली में लगे वीकेंड कर्फ्यू के दौरान क्या बाजार खुलेंगे ?

A:
बाजार बंद रहेंगे. सिर्फ जरूरी सामान जैसे- राशन, दवा की दुकानें खुल सकती हैं.
 
Q: दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू के दौरान क्या मेट्रो सेवा जारी रहेगी ?

A: वीकेंड कर्फ्यू के दौरान मेट्रो सर्विस लोगों को मिलती रहेगी.
 
Q: क्या दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू के दौरान होटल-रेस्टोरेंट खुले रहेंगे या बंद कर दिए जाएंगे ?

A: होटल-रेस्टोरेंट खुले रहेंगे, लेकिन बैठकर खाने-पीने की सुविधा नहीं मिलेगी. यानी सिर्फ पैक कराके खाना ले जा सकते हैं.  
 
मालूम हो कि दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू अब सोमवार सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा. इसलिए इन सभी सवालों के जवाब याद रखकर ही घर से निकलिएगा. वरना दिल्ली पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी.  

Advertisement

24 घंटे के भीतर 17,335 नए केस

देश की राजधानी दिल्ली में 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के 17,335 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में अब संक्रमण दर 17.73% पर पहुंच गई है. इस वायरस से शुक्रवार को 9 मौतें भी दर्ज की गईं.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement