Advertisement

दिल्ली: वेलकम इलाके के दुकानों में तोड़फोड़, दोनों आरोपी गिरफ्तार

वेलकम इलाके में सलमान और मारूफ ने एक दुकान पर हथियारों से हमला किया था और तोड़फोड़ की थी. आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई थी.

आरोपी सलमान गिरफ्तार (ANI) आरोपी सलमान गिरफ्तार (ANI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 11:08 AM IST

दिल्ली के वेलकम इलाके में दुकानों में तोड़फोड़ का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. 2 जुलाई को हुई इस वारदात में पुलिस ने मुख्य आरोपी सलमान को शुक्रवार सुबह गिरफ्तार कर लिया. इससे पहले पुलिस ने एक अन्य आरोपी मारूफ को गिरफ्तार किया था.

बता दें, वेलकम इलाके में सलमान और मारूफ ने एक दुकान पर हथियारों से हमला किया था और तोड़फोड़ की थी. आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई थी. गुरुवार रात पुलिस ने मारूफ को गिरफ्तार किया था, आज यानी शुक्रवार को पुलिस ने मुख्य आरोपी सलमान को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

2 जुलाई को दुकानदारों को डराने धमकाने की यह घटना सामने आई थी. इससे जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हुआ जिसमें वेलकम इलाके में दो युवकों को हाथों में धारदार हथियार लिए दुकान पर तोड़फोड़ करते देखा गया था. वीडियो सामने आते ही पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया और आरोपी की तलाश में जुट गई. इस घटना में शामिल एक आरोपी मारूफ को पहले पकड़ा गया जबकि दूसरे आरोपी सलमान की गुरुवार को गिरफ्तारी हुई. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने घटना की जांच के आदेश हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement