Advertisement

दिल्ली के आसमान में काले बादलों का डेरा, हो सकती है बारिश

सोमवार को दिल्ली में सुबह साढ़े आठ बजे हवा में नमी का स्तर 66 फीसदी दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने दिनभर आसमान में बादल छाए रहने का पूर्वानुमान जताया है.

दिल्ली में सोमवार सुबह नमी  66 फीसदी दर्ज की गई दिल्ली में सोमवार सुबह नमी 66 फीसदी दर्ज की गई
स्‍वपनल सोनल/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 11 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 9:06 PM IST

राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए हुए हैं, जबकि न्यूनतम तापमान इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री अधिक 28.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली और आसपास के इलाकों में कई जगहों पर बारिश और बंदूाबांदी हो सकती है.

सोमवार को दिल्ली में सुबह साढ़े आठ बजे हवा में नमी का स्तर 66 फीसदी दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने दिनभर आसमान में बादल छाए रहने का पूर्वानुमान जताया है.

Advertisement

37 डिग्री रहेगा अधि‍कतम तापमान
एक मौसम विज्ञानी ने बताया, 'आसमान दिन भर बादलों से ढका रहेगा. कई जगहों पर बारिश और बूंदाबांदी हो सकती है.' उन्होने बताया कि अधिकतम तापमान 37 डिग्री के आसपास रह सकता है.

रविवार को न्यूनतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 36.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement