Advertisement

दिल्ली में महिला पत्रकार से छेड़छाड़ का आरोप, उबर ऑटो ड्राइवर पर FIR दर्ज

दिल्ली पुलिस ने दक्षिणपूर्वी दिल्ली में यात्रा के दौरान एक महिला पत्रकार का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में 24 वर्षीय उबर ऑटो ड्राइवर को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, भारत नगर निवासी पत्रकार ने गुरुवार रात न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने में शिकायत दर्ज करायी.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 11:01 PM IST

दिल्ली पुलिस ने दक्षिणपूर्वी दिल्ली में यात्रा के दौरान एक महिला पत्रकार का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में 24 वर्षीय उबर ऑटो ड्राइवर को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, भारत नगर निवासी पत्रकार ने गुरुवार रात न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने में शिकायत दर्ज करायी.

पुलिस के मुताबिक, महिला ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए बताया कि ड्राइवर विनोद कुमार यादव साइड के मिरर से उनके ब्रेस्ट को घूर रहा था. इसके चलते वह दूसरी तरफ शिफ्ट होकर बैठ गईं. फिर ड्राइवर उन्हें दूसरी साइड के मिरर से घूरने लगा. जब वहां से फिर हटीं तो ड्राइवर उन्हें पीछे मुड़कर बार-बार देखने लगा. घटना बुधवार शाम करीब 4.40 बजे की है. इसकी जानकारी अब सामने आई है.

Advertisement

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पूर्व) राजेश देव ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 509 (शब्द, इशारा या किसी महिला की मर्यादा का अपमान करने का इरादा) के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू की गई है. दिल्ली महिला आयोग ने इस मामले में पुलिस और कैब एग्रीगेटर फर्म को नोटिस जारी किया है.

महिला पैनल ने 6 मार्च तक कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है. उबर को दिए अपने नोटिस में पैनल ने कहा है कि दोबारा ऐसी घटना न हो इसको सुनिश्चित किया जाए और आरोपी ऑटो चालक का पुलिस द्वारा सत्यापन किया गया था या नहीं इसकी भी रिपोर्ट मांगी गई है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement