
दिल्ली महिला आयोग ने घरेलू हिंसा की पीड़ित एक महिला को उसके ससुराल से मुक्त कराया है. पीड़िता के पिता और बहन ने दिल्ली महिला आयोग में शिकायत की थी कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी 2 साल पहले की थी जिसे उसकी ससुराल में शारीरिक और मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया जाता है.
शादी के कुछ दिनों के बाद से ही उनकी बेटी का पति और ससुराल वाले उसे परेशान करने लगे थे. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी की 10 महीने की 2 जुड़वां बेटियां हैं, मगर एक बेटी को उसकी मां से दूर रखा जा रहा है. एक बेटी पीड़िता के पास रहती थी और दूसरी उसकी सास के पास.
शिकायत पर उनके साथ दिल्ली महिला आयोग की टीम स्थानीय पुलिस के साथ फरीदाबाद स्थित पीड़िता के ससुराल पहुंची, जहां पीड़िता काफी खराब हालत में मौजूद मिली.
पीड़ित महिला बताया कि उसका पति उसके साथ मारपीट करता है. उसकी सास उसे जबरदस्ती कोई दवाई खिलाती है. इस मामले में पीड़िता की एक शिकायत भूपानी पुलिस चौकी, फरीदाबाद में दर्ज कराई गई.
बाद में पीड़िता को ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां उसकी जांच की गई. दिल्ली महिला आयोग ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है. इस मामले में फरीदाबाद पुलिस को नोटिस जारी करेगी.