Advertisement

दिल्ली महिला आयोग ने घरेलू हिंसा की शिकार महिला को मुक्त कराया

पीड़ित महिला बताया कि उसका पति उसके साथ मारपीट करता है. उसकी सास उसे जबरदस्ती कोई दवाई खिलाती है. इस मामले में पीड़िता की एक शिकायत भूपानी पुलिस चौकी, फरीदाबाद में दर्ज कराई गई.

दिल्ली महिला आयोग दिल्ली महिला आयोग
राम किंकर सिंह/वरुण शैलेश
  • नई दिल्ली,
  • 20 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 10:57 PM IST

दिल्ली महिला आयोग ने घरेलू हिंसा की पीड़ित एक महिला को उसके ससुराल से मुक्त कराया है. पीड़िता के पिता और बहन ने दिल्ली महिला आयोग में शिकायत की थी कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी 2 साल पहले की थी जिसे उसकी ससुराल में शारीरिक और मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया जाता है.

शादी के कुछ दिनों के बाद से ही उनकी बेटी का पति और ससुराल वाले उसे परेशान करने लगे थे. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी की 10 महीने की 2 जुड़वां बेटियां हैं, मगर एक बेटी को उसकी मां से दूर रखा जा रहा है. एक बेटी पीड़िता के पास रहती थी और दूसरी उसकी सास के पास.

Advertisement
उन्होंने बताया कि उनकी बेटी को घर में बंदी की तरह रखा जाता है और उसे कहीं बाहर नहीं जाने दिया जाता. साथ ही उसे ठीक से खाना भी नहीं दिया जाता है.

शिकायत पर उनके साथ दिल्ली महिला आयोग की टीम स्थानीय पुलिस के साथ फरीदाबाद स्थित पीड़िता के ससुराल पहुंची, जहां पीड़िता काफी खराब हालत में मौजूद मिली.

पीड़ित महिला बताया कि उसका पति उसके साथ मारपीट करता है. उसकी सास उसे जबरदस्ती कोई दवाई खिलाती है. इस मामले में पीड़िता की एक शिकायत भूपानी पुलिस चौकी, फरीदाबाद में दर्ज कराई गई.

बाद में पीड़िता को ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां उसकी जांच की गई. दिल्ली महिला आयोग ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है. इस मामले में फरीदाबाद पुलिस को नोटिस जारी करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement