Advertisement

दिल्ली महिला आयोग ने पुलिस को भेजा नोटिस, ये है मामला

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वामी मालीवाल ने एनजीओ लव कमांडो द्वारा बचाए गए अंतर्जातीय विवाह करने वाले लड़का लड़की के परिवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया.

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वामी मालीवाल ने जारी किया नोटिस (फोटो-IANS) दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वामी मालीवाल ने जारी किया नोटिस (फोटो-IANS)
राम किंकर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:25 PM IST

दिल्ली महिला आयोग ने पुलिस को एक लड़की की शिकायत पर उसके परिवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए नोटिस जारी किया है. उसका परिवार दूसरी जाति के लड़के से शादी करने पर लड़की और उसके पति को जान से मारने की धमकी दे रहा है. लड़की ने आयोग में शिकायत दर्ज करायी थी कि वह दिल्ली में रहती है और वह अपने चाचा-चाची के साथ रहने के लिए जयपुर गई थी. वहां, वह एक दूसरी जाति के लड़के के साथ प्यार में पड़ गयी. उसने बताया कि जब उसके चाचा और चाची को उसके रिश्ते के बारे में पता चला तो उन्होंने इसका विरोध किया और उसपर शारीरिक-मानसिक रूप से अत्याचार किया.

Advertisement

लड़की ने आयोग को सूचित किया कि उसके चाचा की काफी ऊंची राजनीतिक पहुंच है और कई बड़े राजनेताओं के साथ उनके बहुत अच्छे संबंध हैं. उसने आयोग को बताया कि उसके चाचा ने उसे उसकी मर्जी के खिलाफ जबर्दस्ती अपने घर में ही बंद करके रखा. उसके साथ कई बार मारपीट की और कई बार जबर्दस्ती उसके कपड़े भी उतरवाए. लड़की ने आरोप लगाया कि उसके चाचा ने उसके पति के खिलाफ कई जातिगत टिपण्णी भी कीं. उसने कहा कि उसके चाचा ने उसके पति की छोटी बहन का अपहरण करने की धमकी भी दी.

लड़की को हाल ही में एक एनजीओ लव कमांडो द्वारा बचाया गया था और उसने उस दूसरी जाति के लड़के से अपनी मर्जी से विवाह कर लिया है. उनकी शादी के बाद से, वे लड़के के परिवार से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं, उनको डर है कि कहीं लड़के के परिवार को लड़की के चाचा द्वारा परेशान न किया जा रहा हो. लव कमांडो एनजीओ के प्रतिनिधि के साथ लड़की ने हाल ही में आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालिवाल से मुलाकात की और उनसे मदद मांगी. उन्होंने लड़की को हर तरीके की मदद देने का आश्वासन दिया. उन्होंने मामले में दक्षिण पूर्व जिले के पुलिस उपायुक्त को नोटिस जारी किया और उनसे एफआईआर दर्ज करने को कहा. उन्होंने दिल्ली पुलिस से लड़की और लड़के को सुरक्षा प्रदान करने का अनुरोध किया है क्योंकि लड़की को जान का खतरा है.

Advertisement

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाती मालिवाल ने कहा कि मैंने इस मामले में कुछ दिन पहले नोटिस जारी किया था, मगर अभी तक इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं हुई है. लड़का लड़की की जान के साथ-साथ लड़के के परिवार की जान को भी खतरा है. लड़की को डर है कि उसके परिवार की राजनीतिक पहुंच के कारण उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी. मैं दिल्ली पुलिस से अपील करती हूं कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही हो और लड़की को सुरक्षा प्रदान की जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement