Advertisement

OYO होटल में सुसाइड केस की जांच करने पहुंची थी पुलिस, खुल गई फर्जी कॉन्स्टेबल की पोल

दिल्ली पुलिस को युवक की मौत मामले में जांच के दौरान पता लगा कि एक फर्जी पुलिसवाला महिला के साथ होटल में ठहरा था. पुलिस की जांच में वह शाहदरा निवासी सिविल डिफेंस वॉलिंटियर निकला. दिल्ली पुलिस की क्राइम टीम अब दोनों मामले की जांच में जुटी है.

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 1:13 PM IST

राजधानी दिल्ली के नेब सराय इलाके के देवली रोड स्थित ओयो होटल (OYO Hotel) से दो अलग-अलग घटनाएं सामने आई हैं. पहले मामले में एक युवक ने पंखे से फंदा लगाकर जान दे दी. तो वहीं, दूसरे मामले में दिल्ली पुलिस को इस बात की जानकारी मिली कि उसी होटल में एक महिला के साथ फर्जी कांस्टेबल भी पहुंचा था. दिल्ली पुलिस की क्राइम टीम अब दोनों मामले की जांच में जुटी है. 

Advertisement

दरअसल, 12-13 मार्च की दरमियानी रात देवली रोड स्थित ओयो होटल के कमरे में एक युवक ने पंखे से लटकर कर जान दे दी. मृतक युवक अपने दोस्त के साथ होटल पहुंचा था. मृतक युवक की पहचान पहचान दक्षिण पुरी एक्सटेंशन के रहने वाले 23 वर्षीय राहुल के रूप में हुई है. वहीं मृतक युवक के आने वाले दोस्त की भी पहचान सौरव के रूप में हुई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल अपने दोस्त के साथ 12 मार्च को सुबह ही होटल से चेक आउट कर चला गया था. उसी दिन शाम को वह अकेले ही होटल में वापस लौट आया था. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

दिल्ली पुलिस ने बताया कि उसके पास ओयो होटल के कमरा नंबर 101 में एक युवक की फंदे पर लटकने की खबर आई थी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच में पाया कि होटल पिछले एक साल से बिना वैलिड लाइसेंस के चल रहा था. दोमंजिला होटल में 16 कमरे हैं. होटल पिछले एक साल से बिना वैलिड लाइसेंस के चल रहा था. पूछताछ में पता चला की राहुल अपने दोस्त के सौरव के साथ होटल पहुंचा था. दोनों दोस्त 12 मार्च को सुबह चेकआउट किया था. इसके बाद शाम को राहुल अकेले ही वापस शाम को होटल लौट आया था. मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए एम्स भिजवा दिया और युवक के परिजनों को इसकी सूचना दी.

Advertisement

कमरा नंबर 206 में ठहरा था फर्जी पुलिसवाला
दिल्ली पुलिस को युवक की मौत की जांच के दौरान पता लगा कि एक पुलिसवाला महिला के साथ होटल के कमरा नंबर 206 में ठहरा था. उसने अपना नाम अशोक नगर निवासी नबाब सिंह बताया था. यह आदमी पुलिस की वर्दी में होटल पहुंचा था. जांच में वह अपना आईकार्ड होटल स्टाफ को दिखाने में असफल रहा. बाद में पता लगा कि वह शाहदरा में सिविल डिफेंस वॉलिंटियर है. दिल्ली पुलिस इस मामले में गलत पहचान बताने का केस दर्ज कर जांच में जुटी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement