Advertisement

शेर-बाघ तापेंगे हीटर... ठंड को देखते हुए दिल्ली के चिड़ियाघर में की गई विशेष व्यवस्था

दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में ठंड ने दस्तक दे दी है. जिसका असर इंसानों के अलावा जानवरों पर भी पड़ रहा है. ठंड को देखते हुए दिल्ली के चिड़ियाघरों में जानवरों के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं.

दिल्ली में ठंड को देखते हुए जानवरों के लिए की गई स्पेशल व्यवस्था दिल्ली में ठंड को देखते हुए जानवरों के लिए की गई स्पेशल व्यवस्था
मनीषा पांडेय
  • दिल्ली,
  • 11 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:54 PM IST

दिल्ली में सर्दियों की ठंड का असर केवल मनुष्यों तक सीमित नहीं है. ठंड का असर चिड़ियाघर के जानवरों पर भी पड़ रहा है. जिससे इनके जीवन को आरामदायक बनाने और ठंड से बचाने के लिए दिल्ली चिड़ियाघर ने विशेष तैयारियां की हैं. जानकारी के अनुसार चिड़ियाघर प्रशासन की तरफ से जानवरों के बाड़ों में आयल हीटर लगाए गए हैं, जिससे बाघ, शेर जैसे बड़े जानवरों के बाड़ों में तापमान नियंत्रित रहता है.

Advertisement

यह व्यवस्था उन्हें कड़ाके की ठंड से बचाने के साथ-साथ प्राकृतिक आवास जैसा महसूस कराती है. ठंड को देखते हुए जानवरों की डाइट में भी बदलाव किया गया है. उनके आहार में पौष्टिक तत्वों का समावेश किया गया है, जिससे उनकी इम्यूनिटी मजबूत बनी रहे. शेर और बाघ जैसे मांसाहारी जानवरों को अब पहले से अधिक मीट दिया जा रहा है, जबकि भालुओं को उबले अंडे और शकरकंद जैसी चीजें दी जा रही हैं.

यह भी पढ़ें: वियतनाम के चिड़ियाघरों में बर्ड फ्लू का प्रकोप, 47 बाघ, 3 शेर और एक तेंदुए की मौत

छोटे पक्षियों के लिए बाड़ों में लगाए गए टार्ट

छोटे पक्षियों के लिए उनके बाड़ों में बोरी के टार्ट लगाए गए हैं, ताकि वे सर्द हवाओं से सुरक्षित रह सकें. वहीं रेंगने वाले जीव-जंतुओं जैसे कोबरा और छिपकलियों के लिए पराली का विशेष इंतजाम किया गया है, जो उन्हें तापमान में अचानक बदलाव के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करता है.

Advertisement

चिड़ियाघर अधिकारी बताते हैं कि हमने जानवरों की खास जरूरतों को ध्यान में रखते हुए उनकी डाइट और बाड़ों की व्यवस्था में बदलाव किया है. हमारा उद्देश्य है कि ये सभी जानवर ठंड में भी स्वस्थ और सुरक्षित रहें.

इन खास तैयारियों के साथ, दिल्ली चिड़ियाघर ने यह साबित किया है कि सर्दियों में वन्य जीवों का संरक्षण और देखभाल अत्यंत महत्वपूर्ण है. इस प्रकार के उपाय चिड़ियाघर के वन्य जीवों के प्रति समर्पण और संरक्षण की भावना को उजागर करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement