Advertisement

राजेंद्र नगर में बना दिल्ली का पहला 'डॉग पार्क', पालतू जानवरों को हेल्दी रखने की पहल

उत्तरी दिल्ली नगर निगम (NDMC) ने शनिवार को राजेंद्र नगर में दिल्ली के पहले 'डॉग पार्क' (Dog Park) की शुरुआत की है, जहां लोग अपने पालतू जानवरों को आराम से टहला सकते हैं.

राजेंद्र नगर में दिल्ली के पहले 'डॉग पार्क' की शुरुआत (फोटो सौ- Aajtak) राजेंद्र नगर में दिल्ली के पहले 'डॉग पार्क' की शुरुआत (फोटो सौ- Aajtak)
राम किंकर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 31 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 10:18 AM IST
  • राजेंद्र नगर में बना दिल्ली का पहला 'डॉग पार्क'
  • पालतू जानवरों को स्वस्थ रखने की पहल

शहरों की भीड़भाड़ में जहां एक तरफ लोगों को घूमने फिरने के लिए पार्क में जाना पड़ता है, तो वहीं बेजुबान जानवर कहां जाएं. इसके लिए दिल्ली में पहला 'डॉग पार्क' (Dog Park) बनाया गया है जहां जानवर आराम से टहल सकते हैं. दरअसल, उत्तरी दिल्ली नगर निगम (NDMC) ने शनिवार को राजेंद्र नगर में दिल्ली के पहले 'डॉग पार्क' (स्वान पार्क) की शुरुआत की है. यहां लोग अपने पालतू जानवरों को टहला सकते हैं और उनके साथ खेल भी सकते हैं.

Advertisement

NDMC ने एक बयान में यह जानकारी दी. इस पार्क का उद्घाटन महापौर राजा इकबाल सिंह ने किया. इस मौके पर सिंह ने कहा कि कोविड महामारी के चलते लोगों को तो घरों में बंद रहना ही पड़ा. लेकिन बेचारे पालतु जानवर भी घरों के अंदर ही बंद रहे.

उन्होंने कहा कि इस 'डॉग पार्क' में हरियाली के साथ ही झूले भी उपलब्ध हैं. महापौर ने एक बयान में कहा कि दिल्ली का पहला 'डॉग पार्क' पालूत जानवरों को स्वस्थ रखने में मददगार साबित होगा.

करोल बाग की असिस्टेंट डिप्टी कमिश्नर विशाखा यादव ने कहा कि यह पार्क पालतू जानवरों के लिए स्पेशल बनाया गया है. यहां डीएसए के सहयोग से पूरे पार्क में खूबसूरती से चित्रित डॉग कैरिकेचर और पेंटिंग बनाई गई हैं, जो इसे एक जीवंत वातावरण प्रदान करते हैं. इस पार्क में विभिन्न तरह के झूले भी हैं जो कि इस पार्क की खूबसूरती को चार चांद लगाते हैं. यहां आकर लोग आराम से अपने पालतू जानवरों के साथ खेल सकते हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement