Advertisement

रविदास मंदिर विवाद: तुगलकाबाद में पत्थरबाजी, भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर गिरफ्तार

दिल्ली के तुगलकाबाद इलाके में रविदास मंदिर को तोड़े जाने का मामला शांत होता नहीं दिख रहा है. नाराज दलित समाज के लोगों ने बुधवार को रामलीला मैदान में रैली करने के बाद तुगलकाबाद पहुंचे और वहां पत्थरबाजी शुरू कर दी.

मंदिर तोड़े जाने के खिलाफ प्रदर्शन मंदिर तोड़े जाने के खिलाफ प्रदर्शन
चिराग गोठी/अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 8:39 AM IST

दिल्ली के तुगलकाबाद इलाके में रविदास मंदिर को तोड़े जाने का मामला शांत होता नहीं दिख रहा है. नाराज दलित समाज के लोगों ने बुधवार को रामलीला मैदान में रैली करने के बाद तुगलकाबाद पहुंचे और वहां पत्थरबाजी शुरू कर दी. पुलिस ने इस मामले में भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर को गिरफ्तार कर लिया है.

बताया जा रहा है कि लोगों की पत्थरबाजी के जवाब में भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने भी कई राउंड फायरिंग की. हालांकि, अभी स्थिति पर पूर्ण रूप से काबू पा लिया गया है. बता दें कि कुछ ही दिन पहले डीडीए द्वारा एक मंदिर को तोड़ा गया था.

Advertisement

रविदास मंदिर का केस मंदिर बनाम डीडीए के साथ चल रहा था और मामले में डीडीए को कोर्ट में जीत हासिल हुई थी. इसके बाद मंदिर को तोड़ा गया लेकिन इसके साथ ही एक नया बवाल शुरू हो गया.

नाराज दलित समाज ने मंदिर तोड़े जाने के खिलाफ हजारों की संख्या में बुधवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में रैली की. इसके बाद दलित समाज के लोगों ने यहीं से तुगलकाबाद की ओर चलना शुरू किया और वहां पहुंचकर पत्थरबाजी शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी.

हालांकि, मौके पर पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई जिसके बाद पूरे बवाल पर काबू पा लिया गया. फिलहाल फोर्स वहां तैनात है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement