Advertisement

रियलिटी चैक: बैंक बना रहे खुद के नए नियम

बैंक के बाहर सुबह 7 बजे से ही लोग कतार में खड़े नज़र आए, एमसीडी में काम करने वाले कल्ली नाम के एक शख्स ने बताया कि उसके अकाउंट में 7 तारीख को सैलरी आई थी, जिसके बाद पिछले 2 दिन से बैंक कैश न होने की बात कह रहा है.

दिल्ली के बैंकों में अभी भी परेशान लोग ! दिल्ली के बैंकों में अभी भी परेशान लोग !
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:12 PM IST

नोटबंदी के ऐलान को एक महीने पूरे हो चुका है लेकिन बैंक का रवैया अब भी लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. शनिवार और रविवार को बैंक बंद होने की वजह से ज्यादातर लोग शुक्रवार को ही बैंक का रुख कर रहे हैं.

बैंक के बाहर सुबह 7 बजे से ही लोग कतार में खड़े नज़र आए, एमसीडी में काम करने वाले कल्ली नाम के एक शख्स ने बताया कि उसके अकाउंट में 7 तारीख को सैलरी आई थी, जिसके बाद पिछले 2 दिन से बैंक कैश न होने की बात कह रहा है. कल्ली के मुताबिक उसे 24 हजार निकालने हैं लेकिन पंजाब नेशनल बैंक ने 6 हजार की लिमिट का बोर्ड लगा दिया है.

Advertisement

अपने लोगों की एंट्री करवा रहे मैनेजर

नौकरी छोड़कर बैंक के दरवाजे खुलने का इंतजार कर रही एक महिला ने बैंक के मैनेजर पर आरोप लगाया कि ये मैनेजर अपने लोगों को एंट्री देता है. महिला ने घर खर्च की परेशानी बताते हुए कहा कि 59 रुपये किलो दूध हो रहा है, 30 रुपये किलो आटा लेकिन बैंक से कैश नहीं मिल रहा है. पिछले कई दिनों से सुबह 7 बजे से लगते हैं और जब नंबर आता है कैश ख़त्म हो जाता है.

पंजाब नेशनल बैंक के बाहर सुबह 7 बजे से कतार में खड़ी कमलेश नाम की एक बुजुर्ग महिला अपनी परेशानी बताते हुए भावुक हो गई. बुजुर्ग महिला ने कहा कि वो उस्मानपुर से आई है और उनके पति की मौत के बाद पेंशन लेने के लिए खड़ी हैं. कमलेश ने बताया चिकनगुनिया की वजह से दर्द है और ज्यादा देर खड़ी नहीं हो सकती. कल आई तो कैश ख़त्म, परसो आई तो टोकन ख़त्म.

Advertisement

इसके अलावा एक्सिस बैंक और आईडीबीआई बैंक के एटीएम में कैश न हिने की वजह से लोगों को बैंक की कतार में इंतजार करना पड़ रहा है. जहां बैंक ने पहले ही अपनी लिमिट तय कर दी है. अब सवाल ये उठता है बैंक को अपने नियम बनाने और उन्हें लागु करने का हक़ किसने दिया?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement