Advertisement

Delhi: तेजी से सामने आ रहे Dengue और Malaria के मरीज, एमसीडी की रिपोर्ट में खुलासा

MCD के अनुसार, दिल्ली में डेंगू और मलेरिया के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. पॉश इलाकों में सबसे ज्यादा मरीज देखने को मिल रहे हैं. लाखों घरों में डेंगू-मलेरिया फैलाने वाले मच्छरों का लार्वा मिला है. चिकनगुनिया के तीन ही मरीज सामने आए. नालों की सफाई का अभियान चलाने के साथ लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
राम किंकर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 26 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:50 PM IST

राजधानी दिल्ली में मच्छर जनित बीमारियों का आंकड़ा काफी तेजी के साथ बढ़ना शुरू हो गया है. डेंगू और मलेरिया के मरीजों की संख्या में बीते एक हफ्ते में काफी तेजी देखने को मिली है.

दिल्ली नगर निगम (MCD) की ओर से जारी की गई ताजा रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में बीते एक हफ्ते में मलेरिया के कुल 14 नए मामले सामने आए हैं. इन्हें मिलाकर दिल्ली में इस साल अब तक सामने आए मलेरिया के कुल मामलों की संख्या 106 हो गई. यह संख्या साल 2020 के सितंबर महीने के बाद अब तक आए मामलों में सबसे ज्यादा है.

Advertisement

मच्छर जनित बीमारियों को देखते हुए 21 दिसंबर 2022 तक का डाटा एमसीडी रिपोर्ट में साझा किया गया है. इसके अनुसार, बीते एक हफ्ते में दिल्ली में डेंगू के 129 मामले सामने आए हैं. 12 अलग-अलग जोन में बंटी एमसीडी के हर जोन में डेंगू के मामले बड़ी संख्या में सामने आना शुरू हो गए हैं.

डेंगू फैलने का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि डेंगू के मामले बढ़कर 525 हो गए हैं. यह संख्या साल 2018 के बाद सितंबर महीने तक सबसे ज्यादा है. हैरानी की बात तो यह है कि इस बार दिल्ली के पॉश इलाकों और सेंट्रल जोन जैसे क्षेत्रों में डेंगू के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं.

गौरतलब है कि बीते साल दिल्ली में अकेले डेंगू के 9,613 सामने आए थे. इसमें से 23 लोगों की मौत डेंगू की वजह से हो गई थी. इस बार पिछले साल की पुनरावृत्ति न हो, इसको देखते हुए एमसीडी के द्वारा लगातार सख्त कदम उठाए जा रहे हैं.

Advertisement

चिकनगुनिया से राहत

एमसीडी की रिपोर्ट में बताया गया कि बीते एक हफ्ते में दिल्ली के अंदर चिकनगुनिया के केवल तीन नए मामले सामने आए. इस साल चिकनगुनिया की रोकथाम में एमसीडी सफल रही है.

नालों की सफाई के लिए कैंपेन

एमसीडी द्वारा मच्छरों के काटने से होने वाली बीमारियों पर लगाम लगाने के लिए जागरूकता अभियान बड़े स्तर पर चलाया जा रहा है. राजधानी के नालों की सफाई को लेकर भी एमसीडी की ओर से कैंपेन चलाए जा रहे हैं.

10 लाख से ज्यादा घरों में मिले लार्वा

एमसीडी की रिपोर्ट जारी में बताया गया कि अभी तक 10 लाख 43 हजार 386 घरों में लार्वा पाया गया है. इसके बाद उन घरों में दवाई का छिड़काव भी किया गया. साथ ही 91,462 संपत्ति के मालिकों को लार्वा पाए जाने के चलते नोटिस भेजे गए हैं. 

एमसीडी की रिपोर्ट के अनुसार, इस बार भी लार्वा पाए जाने की संभावनाएं ज्यादा हैं. एमसीडी को 30 लाख 68 हजार 202 रुपये की राशि भी चालान के जरिये मिली है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement