Advertisement

ठण्ड की आहट के साथ डेंगू के नए मामलों में आई कमी

एमसीडी द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, डेंगू के 486 नए मामले ही सामने आए हैं जबकि बीते एक महीने से हर हफ्ते डेंगू के 700 से 800 नए मामले सामने आ रहे थे. रिपोर्ट के अनुसार डेंगू के कुल मामले बढ़कर 8549 तक जा पहुंचे हैं. इनमे से 4 हजार 375 मरीज दिल्ली के है.

ठण्ड की आहट के साथ डेंगू के नए मामलों में आई कमी ठण्ड की आहट के साथ डेंगू के नए मामलों में आई कमी
रवीश पाल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 20 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:09 PM IST

ठण्ड की आहट के साथ डेंगू के नए मामलों में कमी आई है. एमसीडी की ओर से जारी आंकड़े भी इसकी तस्दीक कर रहे हैं.

एमसीडी द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, डेंगू के 486 नए मामले ही सामने आए हैं जबकि बीते एक महीने से हर हफ्ते डेंगू के 700 से 800 नए मामले सामने आ रहे थे. रिपोर्ट के अनुसार डेंगू के कुल मामले बढ़कर 8549 तक जा पहुंचे हैं. इनमे से 4 हजार 375 मरीज दिल्ली के है.

Advertisement

इसके अलावा 5 नए मरीज मलेरिया के भी हैं. मलेरिया के नए मरीज सामने आने के साथ ही इसके कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1111 तक पहुंच चुकी है. इसमें से 560 मरीज दिल्ली के रहने वाले हैं. वहीं चिकनगुनिया के मामले भी बढ़कर 878 तक जा पहुंचे हैं. एमसीडी से मिली रिपोर्ट के मुताबिक बीते हफ्ते चिकनगुनिया के 23 नए मरीज सामने आए जिसके बाद कुल मरीजों की संख्या 878 हो गई है. इनमें से 531 मामले दिल्ली के हैं.

निगम के मुताबिक ठण्ड आने के साथ ही डेंगू के मामले कम हो रहे हैं. ठण्ड बढ़ने के साथ-साथ डेंगू के मामलों में और कमी आएगी.

निगम से मिली जानकारी के अनुसार इस साल अभी तक 2 लाख 05 हजार 967 घरों में डेंगू मच्छरों की ब्रीडिंग मिली है जबकि 1 लाख 67 हजार 804 लीगल नोटिस जारी किए जा चुके हैं. वहीं 28 हजार 622 लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा चुकी है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement