Advertisement

दिल्ली में डेंगू बेलगाम, हफ्तेभर में 531 नए मरीज मिले, इन 4 इलाकों में सबसे ज्यादा केस

राजधानी दिल्ली में डेंगू के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. अक्टूबर में राजधानी में डेंगू के 1 हजार 196 मामले सामने आए. अब तक यहां 1 हजार 537 मामले सामने आ चुके हैं और 6 लोगों की मौत हो चुकी है.

डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. (फाइल फोटो-PTI) डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. (फाइल फोटो-PTI)
राम किंकर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:00 PM IST
  • दिल्ली में डेंगू के 1,537 मामले
  • राजधानी में अब तक 6 की मौत

देश की राजधानी दिल्ली में डेंगू का कहर बढ़ता ही जा रहा है. आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में अब तक डेंगू के 1 हजार 537 मरीज मिल चुके हैं. इनमें से 6 मरीजों की मौत भी हो चुकी है. पिछले एक हफ्ते में ही दिल्ली-एनसीआर में डेंगू के 531 नए मामले सामने आए हैं. इतना ही नहीं, अकेले अक्टूबर में ही डेंगू के 1 हजार 196 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि इससे पहले सितंबर में 217 मामले सामने आए थे. 

Advertisement

ये आंकड़े इस बात को बताने के लिए काफी है कि राजधानी में डेंगू अब आउट ऑफ कंट्रोल होता जा रहा है. दिल्ली नगर निगम की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 5 साल में ये तीसरी बार हुआ जब अक्टूबर में डेंगू के इतने ज्यादा मामले सामने आए हों. इससे पहले 2016 में डेंगू के 1,517 और 2017 में 2,022 मरीज सामने आए थे. जबकि, 2018 में 1,114, 2019 में 787 और 2020 में 346 केस रिपोर्ट हुए थे. 

इतना ही नहीं, इस साल दिल्ली में डेंगू से अब तक 6 लोगों की मौत हो गई है. ये संख्या 2017 के बाद सबसे ज्यादा है. 2016 और 2017 में 10-10 मौतें हुई थीं. 2018 में 4, 2019 में 2 और 2020 में एक मरीज की जान डेंगू से गई थी. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-- Dengue Fever: डेंगू बुखार कब हो जाता है घातक? इन लक्षणों को ना करें नजरअंदाज

इन इलाकों में डेंगू के सबसे ज्यादा मामले

नगर निगम की ओर से जारी किए आंकड़ों की मानें तो पिछले हफ्ते सबसे ज्यादा 134 मामले उत्तरी दिल्ली नगर निगम में सामने आए हैं. उसके बाद 127 मरीज दक्षिणी दिल्ली नगर निगम और 69 मरीज पूर्वी दिल्ली नगर निगम में सामने आए. वहीं, अब तक सबसे ज्यादा 122 मामले साउथ दिल्ली, 120 मामले सेंट्रल दिल्ली, 96-96 मामले शाह (साउथ) और वेस्ट दिल्ली में सामने आ चुके हैं. वहीं, 89 मामले नजफगढ़ में आ चुके हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने की बैठक

दिल्ली में बढ़ते डेंगू के मामलों को देखते हुए केंद्र भी एक्शन मोड में आ गई है. राजधानी में बढ़ते डेंगू के मामलों को देख केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने सोमवार को समीक्षा बैठक की. इस रिव्यू मीटिंग में स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया ने कहा कि कई गरीब लोगों का ठीक इलाज नहीं किया जाता है और उनकी मौत की सूचना नहीं दी जाती है. उन्होंने बताया कि हॉटस्पॉट की पहचान, फॉगिंग और समय पर इलाज जैसी जमीनी पहल होनी चाहिए. उन्होंने बताया कि जिन राज्यों में डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं, वहां केंद्र की ओर से एक्सपर्ट की टीम भी भेजी जा रही है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement