
ठिठुरन भरी सर्दी, धुंधली सुबह और घने कोहरे की चादर ने दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत को अपनी गिरफ्त में ले लिया है. जिससे आम जन जीवन प्रभावित हो रहा है. कोहरे की वजह से विजिबिलिटी जीरो रिकॉर्ड की जा रही है, जिस वजह से हवाई और रेल यातायात प्रभावित हो रहे हैं.
शनिवार सुबह दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी शून्य हो गई. जिसके कारण 150 से ज्यादा फ्लाइट्स लेट हो गईं. सुबह 8.30 बजे तक IGI एयरपोर्ट पर जीरो विजिबिलिटी बनी हुई थी. हालांकि, कुछ जगहों पर मौसम में सुधार हुआ और विजिबिलिटी 100-250 मीटर हो गई. वहीं IMD ने दिल्ली में आज पूरे दिन घने कोहरे के कारण ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
विमान कंपनियों ने एडवाइजरी जारी की
घने कोहरे की वजह की वजह से तमाम विमान कंपनियों ने यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष सूचना जारी की है और लोगों से अनुरोध किया है कि एयरपोर्ट पर आने से पहले अपनी फ्लाइट्स का स्टेटस देख लें. इंडिगो और एयर इंडिया सहित एयरलाइंस ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है, जिसमें कहा गया कि है घने कोहरे के कारण खराब दृश्यता दिल्ली और उत्तरी भारत के कुछ हिस्सों में उड़ान संचालन को प्रभावित कर रही हैं.
वहीं, एयरपोर्ट के अधिकारियों का कहना है कि घने कोहरे के कारण हवाईअड्डे पर उड़ानों का परिचालन प्रभावित हुआ है. अधिकारियों ने कहा कि यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ान की जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें और उसके बाद ही एयरपोर्ट के लिए निकलें. वहीं एक अधिकारी ने बताया कि विजिबिलिटी कम होने के कारण देर रात 12.15 से 1.30 बजे के बीच हवाईअड्डे पर 15 उड़ानों को डायवर्ट किया गया.
कोहरे ने रफ्तार पर लगाई ब्रेक
राजधानी दिल्ली और उत्तर भारत की सड़कों पर भी घने कोहने ने रफ्तार पर लगाम दिया है और गाड़ियां रोड पर रेंग रही हैं. धुंध इतनी ज्यादा है कि दिन में भी लाइट ऑन करके चलना पड़ रहा है. हालांकि लाइट ऑन करने के बावजूद ज्यादा दूर तक नजर नहीं आ रहा है. दरअसल, कोहरे की वजह से ड्राइविंग करना मुश्किल हो जाता है.
कोहरे के कराण ट्रेनें लेट
दिल्ली आने वाली दर्जन भर से ज्यादा ट्रेनें कोहरे के कारण देर से चल रही हैं. जिस वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. शनिवार को वाराणसी- दिल्ली वंदे भारत तीन घंटे से ज्यादा लेट हो गई है, वहीं श्रमशक्ति एक्सप्रेस करीब 5 घंटे की देरी से चल रही है. ऐसे ही उत्तर भारत से आने वाली कई ट्रेनें देर चल रही हैं.
बिहार में कोहरा को लेकर चेतावनी
बिहार के पूर्वी चम्पारण, पश्चिमी चम्पारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल जिला के लिए अलर्ट जारी किया है और लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है.
शिमला में जनवरी में 22 डिग्री सेल्सियस तापमान
हिमाचल प्रदेश के प्रमुख हिल स्टेशन शिमला में अधिकतम तापमान शुक्रवार को 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि जनवरी का उच्चतम तापमान है. स्थानीय मौसम विभाग ने बताया कि शिमला में जनवरी महीने का उच्चतम अधिकतम तापमान तीन जनवरी को 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इससे पहले पिछला उच्चतम अधिकतम तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस, 30 जनवरी 2006 को दर्ज किया गया था.