Advertisement

मनीष सिसोदिया ने नई और पुरानी शराब नीति का अंतर समझाया, बोले- कोई नुकसान नहीं, धूल में लट्ठ मार रही BJP

दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने विधानसभा में कहा कि यह देश का पहला ऐसा भ्रष्टाचार का मामला है, जिसमें जनता फायदे में है. उन्होंने कहा कि रेड पर CBI ने एक ऐसी FIR दर्ज की है, जो सूत्रों पर आधारित है. साथ ही कहा कि सरकार जहां से पहले 8 लाख रुपए लेती थी, वहां से आज 10 करोड़ रुपए ले रही है, और ये कह रहे हैं कि भ्रष्टाचार हो गया.

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (फाइल फोटो) डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (फाइल फोटो)
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 26 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 3:35 PM IST

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को विधानसभा के विशेष सत्र में नई और पुरानी शराब नीति का अंतर बताया. इस दौरान सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में अगर पुरानी एक्साइज़ पॉलिसी में कोई बोतल 750 रुपए की मिलती थी, तो नई एक्साइज़ पॉलिसी में भी 750 रुपए की ही मिल रही है. ऐसा तो नहीं है कि जनता के ऊपर कोई बोझ डाला गया हो. इस दौरान मनीष सिसोदिया ने कहा कि यह देश का पहला ऐसा भ्रष्टाचार का मामला है, जिसमें जनता फायदे में है. उन्होंने कहा कि रेड पर CBI ने एक ऐसी FIR दर्ज की है, जो सूत्रों पर आधारित है. 

Advertisement

मनीष सिसोदिया ने सदन में नई और पुरानी पॉलिसी में होलसेल और रिटेल का फर्क स्पष्ट किया. 

1. जिस चीज की फीस सरकार पहले पुराने रिजीम में 10 लाख रुपए लेती थी, उसकी होलसेल की फीस हमने 5 करोड़ रुपए कर दी.

2. रिटेल की दुकानों से जहां पहले कुल 6 करोड़ रुपए मिलता था, उसको हमने औसतन 10 करोड़ कर दिया. और ये कह रहे हैं कि भ्रष्टाचार हो गया.

3. जनता पर कोई बोझ नहीं बढ़ा. सरकार जहां से पहले 8 लाख रुपए लेती थी, वहां से आज 10 करोड़ रुपए ले रही है, और ये कह रहे हैं कि भ्रष्टाचार हो गया.

सिसोदिया ने कहा- सारी FIR झूठी हैं

दिल्ली विधानसभा में मनीष सिसोदिया ने कहा कि ये पहला ऐसा भ्रष्टाचार है, जिससे जनता पर कोई बोझ नहीं बढ़ा. सरकार को कोई नुकसान नहीं हुआ. सब हवा में चल रहा है. सिर्फ धूल में लट्ठ मार रहे हैं. सारी FIR झूठी है.

Advertisement

घोटाले की बात को पहले भी नकारा था

इससे पहले मनीष सिसोदिया ने शराब नीति पर कहा था कि कोई घोटाला नहीं हुआ, सब बकवास है. सीबीआई जांच की जरूरत ही नहीं है. गिरफ्तारी के सवाल पर कहा था कि बात घोटाले की नहीं है, इसलिए गिरफ्तारी कर लेंगे, घोटाले की चिंता करते तो गुजरात की अवैध शराब की जांच होती. इनकी दिलचस्पी अरविन्द केजरीवाल को रोकने की है. नई आबकारी नीति को कैबिनेट से मंजूरी न लेने के आरोप पर सिसोदिया ने कहा कि कोई गड़बड़ी नहीं हुई है, पूरी जांच के बाद ही रेड करने आए हैं.  

ये भी देखें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement