Advertisement

दिल्ली के छतरपुर में लोगों ने किए '3डी' बजरंगबली के दर्शन, दिखा अद्भुत नजारा

दिल्ली के छतरपुर मंदिर में सैकड़ों लोगों ने 3डी बजरंगबली के दर्शन किए. डेढ़ साल की रिसर्च के बाद इस थ्री डी मॉडल को तैयार किया गया है. इस शो में सतरंगी लाइट तो खास थी ही, इसके साथ ही अमिताभ बच्चन की आवाज में हनुमान चालीसा का पाठ भी हुआ.

थ्री डी हनुमान (फोटो-रामकिंकर सिंह) थ्री डी हनुमान (फोटो-रामकिंकर सिंह)
राम किंकर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 08 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 6:16 PM IST

देश में पहली बार राजधानी दिल्ली के थ्री डी हनुमान के दर्शन हुए हैं. दिल्ली के छतरपुर मंदिर में सैकड़ों लोगों ने 3डी बजरंगबली के दर्शन किए. डेढ़ साल की रिसर्च के बाद इस थ्री डी मॉडल को तैयार किया गया है. इस शो में सतरंगी लाइट तो खास थी ही, इसके साथ ही अमिताभ बच्चन की आवाज में हनुमान चालीसा का पाठ भी हुआ.

Advertisement

ये मूर्ति 101 फीट ऊंची है. जबकि इस पर 30 हज़ार ल्यूमन के लेजर प्रोजेक्टर से हाई इंटेंसिटी लाइट डाली जा रही है. छतरपुर मंदिर में जैसे ही ये शो शुरू हुआ मानों साक्षात ईश्वर के दर्शन हो रहे हों. सैकड़ों संभ्रांत लोगों को एक बारगी ईश्वर से साक्षात्कार हुआ. 11 मिनट चले इस लाइट और साउंड शो की तैयारी पिछले डेढ़ सालों से की जा रही थी.

रविवार शाम को थ्री डी वाले हनुमान के शो के आयोजक अशोक कपूर के लिए एक सपने के साकार होने जैसा है. 21 साल पुरानी इस मूर्ति पर लेज़र शो अब दिल्ली के लोगों को भी देखने को मिलेगा. एक महीने बाद थ्री डी हनुमान का दर्शन सभी दिल्ली वाले हफ्ते में तीन बार कर सकते हैं. हर हफ्ते मंगलवार, शनिवार और रविवार को ये लाइट शो शाम के 7,8 और 9 बजे किए जाने की योजना है.

Advertisement

अगर आप कुतुब मीनार घूमने का प्लान कर रहे हैं और छतरपुर मंदिर ज़रूर होकर आइए. यहां आपकी मुलाकात थ्री डी वाले हनुमान से हो जएगी. करीब 30 हजार की हाई इंटेसिटी क्षमता वाले पैनासोनिक प्रोजेक्टर से जब लाइट 101 फीट के हनुमान पर पड़ी तो वहां पर मौजूद महिलाओं के सामने पवनसुत जैसे प्रकट ही हो गए हों.

आयोजक सैम मैथ्यू ने बताया कि डेढ़ साल की रिसर्च के बाद इस थ्री डी मॉडल को बनाया गया. सैम्पलिंग के बाद इसे चेक किया गया. इसकी खास बात ये है कि ये लेज़र प्रोजेक्शन तकनीक है जिसमें लेज़र प्रोजेक्टर के अंदर डालकर उसे चलाते हैं. लेज़र पूरी तरह से ब्राइट होता है. बताया जा रहा है कि 20 हजार घंटे इसकी लाइट कम नहीं होती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement