Advertisement

धनतेरस पर दिल्ली के बाजार रहे फुल, सड़कें रहीं जाम

भीड़ होने के बावजूद प्रमुख मार्केट के दुकानदार खुश नजर नहीं आए. दुकानदारों का कहना है कि पिछले वर्षों के मुकाबले इस वर्ष कारोबार काफी मंदा है.

धनतेरस पर दिल्ली के बाजारों में भारी भीड़ रही धनतेरस पर दिल्ली के बाजारों में भारी भीड़ रही
अंकित यादव
  • नई दिल्ली,
  • 18 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 6:14 PM IST

मंगलवार को भले ही धनतेरस का शुभ मुहूर्त शाम 7:15 से 8:15 तक का था, लेकिन दोपहर से ही दिल्ली के बाजारों में जबरदस्त भीड़ दिखने लगी थी. शाम होते-होते दिल्ली के बाजार ठसाठस भीड़ से भर गए तो वहां सड़कों पर लंबा जाम लग गया.

करोल बाग, राजघाट, लाजपत नगर से लेकर सरोजिनी मार्केट और खान मार्केट समेत दिल्ली के लगभग सभी प्रमुख इलाकों और प्रमुख बाजारों में भारी भीड़ नजर आने लगी थी. वहीं पुरानी दिल्ली के तमाम होलसेल बाजारों में भी शाम होते-होते ग्राहकों का जैसे सैलाब उतर आया था.

Advertisement

खुश नहीं दुकानदार

भीड़ होने के बावजूद प्रमुख मार्केट के दुकानदार खुश नजर नहीं आए. दुकानदारों का कहना है कि पिछले वर्षों के मुकाबले इस वर्ष कारोबार काफी मंदा है. अधिकतर दुकानदारों ने इसके पीछे भी नोटबंदी और जीएसटी को वजह बताई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement