Advertisement

दिल्ली जल बोर्ड की मीटिंग में भड़के केजरीवाल, एक सदस्य ने दिया इस्तीफा

दिल्ली जल बोर्ड के एक सदस्य ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. खबरों की मानें सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और विधायकों के साथ दिल्ली बोर्ड के सदस्यों की बैठक हुई थी.

अरविंद केजरीवाल अरविंद केजरीवाल
अमित कुमार दुबे/कपिल शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 22 जून 2016,
  • अपडेटेड 10:12 PM IST

दिल्ली जल बोर्ड के एक सदस्य ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. खबरों की मानें सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और विधायकों के साथ दिल्ली बोर्ड के सदस्यों की बैठक हुई थी. इस बैठक में जल बोर्ड के सदस्य आर एस त्यागी भी शामिल थे. आरोप है कि इसी बैठक में केजरीवाल ने पानी सप्लाई को लेकर त्यागी के साथ गलत व्यवहार किया था. जिसके बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया.

Advertisement

दरअसल वाटर टैंकर घोटाला मामले में आरोपों से घिरे केजरीवाल ने सोमवार को दिल्ली जल बोर्ड के 3 इंजीनियर्स को सस्पेंड कर दिया था. केजरीवाल ने बोर्ड के अधिकारियों के साथ आपात बैठक के बाद यह फैसला किया था.

पानी की समस्या पर हुई थी आपात बैठक
तीन घंटे की लंबी बैठक में सीएम केजरीवाल ने सभी विधानसभा क्षेत्रों में पानी को लेकर सामने आ रही दिक्कतों पर चर्चा की थी. इस दौरान बोर्ड के एक चीफ इंजीनियर और दो एग्जीक्यूटिव इंजीनियर्स को सस्पेंड कर दिया. इंजीनियर्स अपने इलाकों में पानी की दिक्कतों को दूर करने में हो रही देरी से जुड़े सवालों का सही जवाब देने में नाकाम हो गए थे. जानकारी के मुताबिक वसंत कुंज सहित दिल्ली के कई इलाकों में पानी की कमी की शिकायतों के बाद केजरीवाल ने यह आपात बैठक बुलाई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement