Advertisement

IPL मैचों को लेकर DMRC ने किया मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव, दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने अरुण जेटली स्टेडियम में आईपीएल मैचों में भाग लेने वाले दर्शकों की सुविधा के लिए सभी लाइनों पर अपनी अंतिम ट्रेन का समय बढ़ा दिया है. वहीं दिल्ली पुलिस ने दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाले मैच के लिए ट्रैफिक डायवर्जन और शटल सेवाओं के संबंध में एडवाइजरी जारी की है.

Delhi Metro News Delhi Metro News
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 11:33 AM IST

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने राष्ट्रीय राजधानी में IPL मैचों को ध्यान में रखते हुए सभी मेट्रो की सभी लाइनों पर आखिरी ट्रेन का समय बढ़ाने का निर्णय लिया है. DMRC की तरफ से मेट्रो की टाइमिंग बदलने के विषय में जानकारी दी गई है. दरअसल, दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में बुधवार, 24 अप्रैल को IPL का मुकाबला खेला जाना है. उसके बाद 7 और 14 मई को भी दो IPL मैच होने हैं, जिसको देखते हुए डीएमआरसी ने आखिरी मेट्रो के टाइम में बदलाव किया है.

DMRC ने एक्स पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी देते हुए लिखा कि राजधानी में तीन IPL मैचों के आयोजन को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने आखिरी ट्रेन की टाइमिंग को बढ़ा दिया है. यह काम सभी लाइनों पर किया गया है ताकि मैच देखने आए दर्शक अपने-अपने घरों के लिए रात में आसानी से लौट सकें. 
 

Advertisement


बता दें कि सभी लाइनों पर आखिरी ट्रेन रात 11 बजे चलती है, लेकिन मैचों के आयोजन के चलते अब अलग-अलग रूट पर आखिरी ट्रेन की टाइमिंग रात 11.20 बजे से 1.30 बजे तक कर दी गई है. 

दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
दिल्ली में IPL मैचों के आयोजन के चलते दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की है. यह एडवाइजरी 24 अप्रैल को होने वाले मैच को लेकर की गई है. आज शाम को अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच शाम 7 बजे से रात 11.30 बजे तक मैच का आयोजन किया जाएगा.

दिल्ली पुलिस की तरफ से जारी एडवाइजरी के अनुसार, बुधवार को शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक बहादुर शाह जफर मार्ग और JLN मार्ग पर जाने से बचने की सलाह दी गई है. वहीं बहादुर शाह जफर मार्ग पर दिल्ली गेट से ITO चौक तक और JLN मार्ग पर राजघाट से दिल्ली गेट तक डायवर्जन लागू किया गया है. 

इसके अलावा दर्शकों की सुविधा के लिए आईटीओ मेट्रो स्टेशन और प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन पर शटल सेवाएं उपलब्ध रहेंगी. वहीं गेट नंबर 1 से 8 और 16 से 18 के लिए माता सुंदरी मार्ग पार्किंग के साथ-साथ राजघाट पावर हाउस रोड और गेट नंबर 9 से 15 के लिए वेलोड्रोम रोड पर पार्किंग और सवारी की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी. दर्शक इन स्थानों पर अपने वाहन पार्क कर सकते हैं. वहीं दर्शकों से अनुरोध किया गया है कि स्टेडियम तक पहुंचने के लिए शटल सेवा का उपयोग करें. 

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने आम जनता और मोटर चालकों से धैर्य रखने, यातायात नियमों और सड़क अनुशासन का पालन करने और सभी चौराहों पर तैनात यातायात कर्मियों द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया है. इसके अलावा पुलिस ने लोगों को यातायात व्यवस्था के संबंध में लेटेस्ट जानकारी से अपडेट रहने की भी सलाह दी है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement