
दिल्ली मेट्रो में बिकिनी गर्ल का वीडियो वायरल होने के बाद काफी बवाल मचा था. इसके बाद से ही दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन यानी DMRC से मेट्रो में अश्लीलता रोकने के लिए नियम बनाने की मांग की जा रही थी. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने अब मेट्रो के कोच में पेट्रोलिंग करने के लिए फ्लाइंग स्क्वॉड तैनात करने का फैसला किया है. इस स्क्वॉड में पुलिस और सीआईएसएफ के जवानों को शामिल किया जाएगा. पेट्रोलिंग करने वाले जवान सिविल ड्रेस में भी हो सकते हैं. ये लोगों पर नजर रखने के लिए खुद मेट्रो में सफर करेंगे.
मेट्रो के पुराने डिब्बों में भी लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
जानकारी के मुताबिक, DMRC कोच के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे का उपयोग अश्लीलता को रोकने के लिए और भी बेहतर तरीके से किया जाएगा. मेट्रो की रेड लाइन पर कुछ पुराने डिब्बों में कैमरे नहीं लगे हैं, अब उन डिब्बों में भी कैमरे लगाने का काम किया जाएगा. DMRC का कहना है कि यात्रा सुरक्षित बनाने के लिए फ्लाइंग स्क्वॉड ज्यादा एक्टिव मोड पर काम करेगी.
मेट्रो के ये वीडियो हो चुके हैं वायरल
आपको बता दें कि इससे पहले अप्रैल में दिल्ली मेट्रो में बिकनी गर्ल का एक वीडियो सामने आया था. जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स ने काफी आपत्ति जताई थी. उसके बाद 28 अप्रैल को मेट्रो से एक और आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में एक यात्री मास्टरबेट करता हुआ दिखाई पड़ रहा था. इस मामले में यात्री पर एफआइआर भी दर्ज की गई थी.
हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर चुका है DMRC
DMRC एक हेल्पलाइन नंबर 155370 भी जारी कर चुका है. किसी भी तरह के आपत्तिजनक व्यवहार की रिपोर्ट करने के लिए इस नंबर पर कॉल किया जा सकता है. DMRC के मुताबिक, फ्लाइंग स्क्वॉड का इस्तेमाल पहले महिला कोच में पुरुषों की एंट्री ना हो इसके लिए किया जाता था. अब यही फ्लाइंग स्क्वॉड आपत्तिजनक चीजों पर भी नजर रखेगी. DMRC की 5 फ्लाइंग स्क्वॉड हैं. हर फ्लाइंग स्क्वॉड में 3-4 लोग रहेंगे.