
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) यात्रियों को तोहफा देने जा रहा है. DMRC द्वारा 6 कोच वाली मेट्रो ट्रेनों को अब 8 कोच वाली मेट्रो में तब्दील किया जा रहा है. दरअसल, दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने रेड, येलो और ब्लू लाइन पर चलने वाली सभी 6 कोच की ट्रेनों में 120 से अधिक कोचों को जोड़ने का फैसला किया है.
डीएमआरसी (DMRC) ने ट्वीट करके जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली मेट्रो 120 अतिरिक्त कोच जोड़कर 6 कोच ट्रेनों को 8 कोच वाली ट्रेनों में बदलने का काम कर रही है. इस साल के अंत तक ये काम पूरा होने की उम्मीद है. जिसके बाद रेड, ब्लू और येलो लाइन पर चलने वाली सभी मेट्रो ट्रेनें 8 कोच की होंगी.
बता दें कि कोरोना महामारी के दौरान होने जा रहा ये बदलाव काफी अहम माना जा रहा है. इससे सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अधिक यात्रियों को सफर की सुविधा मिल सकेगी.
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली मेट्रो में नियमों की अनदेखी करने वालों पर भी शिकंजा कसा जा रहा है. साथ ही दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) की ओर से मनाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा (Swachhata Pakhwada) के तहत स्टेशन परिसर और आस-पास के इलाके में सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. साथ ही लिफ्ट, मेट्रो कोच सहित सभी जगहों के सैनिटाइजेशन का खास ख्याल रखा जा रहा है.