Advertisement

Delhi Metro में बिकिनी पहन लड़की ने किया सफर, फोटो वायरल होने पर DMRC ने कही ये बात

Delhi Metro में बिकिनी पहनकर सफर कर रही लड़की का मामला तूल पकड़ने पर डीएमआरसी (Delhi Metro Rail Corporation) का बयान आया है. इसमें डीएमआरसी ने यात्रियों से सामाजिक शिष्टाचार और प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है. कहा कि यात्रियों को ऐसी कोई एक्टिविटी नहीं करनी चाहिए, जिससे अन्य यात्रियों की संवेदनाओं को ठेस पहुंचे.

सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.
कुमार कुणाल
  • नई दिल्ली,
  • 03 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 3:19 PM IST

Delhi Metro में बिकिनी पहनकर सफर कर रही एक लड़की का वीडियो सुर्खियों में है. इसको लेकर सोशल मीडिया पर घमासान भी मचा हुआ है. कुछ लोगों ने इस पर नाराजगी व्यक्त की, तो कुछ ने समर्थन किया. इस सबके बीच डीएमआरसी (Delhi Metro Rail Corporation) का बयान आया है.

'ऐसी कोई एक्टिविटी नहीं करनी चाहिए'

इसमें डीएमआरसी ने कहा कि हम अपने यात्रियों से उस तरह के सामाजिक शिष्टाचार और प्रोटोकॉल का पालन करने की उम्मीद करते हैं, जिसे समाज में स्वीकारा जाए. यात्रियों को ऐसी कोई ड्रेस नहीं पहननी चाहिए या एक्टिविटी नहीं करनी चाहिए, जिससे साथी यात्रियों की संवेदनाओं को ठेस पहुंचे.

Advertisement

'मेट्रो में यात्रा करते समय मर्यादा बनाए रखें'

डीएमआरसी के संचालन और रखरखाव अधिनियम एक्ट में धारा-59 के तहत अभद्रता को दंडनीय अपराध माना गया है. हम सभी यात्रियों से अपील करते हैं कि मेट्रो में यात्रा करते समय मर्यादा बनाए रखें. डीएमआरसी ने भी कहा कि यात्रा करते समय कपड़ों की पसंद व्यक्तिगत मामला है, पर यात्रियों से उम्मीद की जाती है कि वो एक जिम्मेदार नागरिक की तरह आचरण करेंगे.

ये भी पढ़ें- #DelhiMetro में सनसनी मचाने वाली बिकिनी गर्ल की ये है असल कहानी

 IPL के चलते DMRC का बड़ा फैसला

उधर, दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (फिरोजशाह कोटला) में आईपीएल के मुकाबलों को देखते हुए DMRC ने बड़ा फैसला लिया है. DMRC ने मेट्रो का उपयोग करने वाले दर्शकों की सुविधा के लिए दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों पर आखिरी ट्रेन का समय बढ़ाने का ऐलान किया है. गौरतलब है कि अरुण जेटली स्टेडियम (फिरोजशाह कोटला) वायलेट लाइन पर दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन्स के नजदीक है. ट्रैफिक को देखते हुए मैच देखने के जाने वालों के लिए मेट्रो पहली प्राथमिकता बन रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- ड्राइवर ने गलती से बजाया हरियाणवी गाना '2 नंबरी', दिल्ली मेट्रो का Video वायरल
 

ऐसे में मेट्रो स्टेशनों पर उमड़ रही भीड़ को देखते हुए डीएमआरसी सभी लाइनों (एयरपोर्ट लाइन को छोड़कर) पर अपनी अंतिम ट्रेन के समय में 30 से 45 मिनट का विस्तार करेगी. DMRC के मुताबिक 4, 11, 20, 29 अप्रैल के अलावा 6, 13, 20 मई को एयरपोर्ट लाइन को छोड़कर अन्य सभी लाइनों पर मेट्रो का परिचालन 30 से 45 मिनट तक बढ़ाया जाएगा.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement