Advertisement

Delhi Metro: 15 अगस्त को कितने बजे से चलेगी दिल्ली मेट्रो? DMRC ने स्वतंत्रता दिवस से पहले जारी किया टाइम शेड्यूल

Delhi Metro timings on Independence Day: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने ट्वीट करके जानकारी दी कि 15 अगस्त के दिन कोई भी मेट्रो स्टेशन पूरी तरह बंद नहीं किया जाएगा. स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त को सभी लाइनों पर दिल्ली मेट्रो की सेवाएं सुबह पांच बजे से शुरू हो जाएंगी.

Delhi Metro (File Photo) Delhi Metro (File Photo)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 10:21 AM IST

देशभर में 77वें स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां जोरों पर हैं. राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले की प्राचीर से राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. इस बीच दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने भी स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने वाले यात्रियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा है. 

Advertisement

DMRC ने ट्वीट करके जानकारी दी कि 15 अगस्त के दिन कोई भी मेट्रो स्टेशन पूरी तरह बंद नहीं किया जाएगा. स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त को सभी लाइनों पर दिल्ली मेट्रो की सेवाएं सुबह पांच बजे से शुरू हो जाएंगी.

सुबह 06.00 बजे तक सभी लाइनों पर 30 मिनट के अंतराल पर ट्रेनें चलेंगी. सुबह 6.00 बजे के बाद, मेट्रो ट्रेनें पूरे दिन सामान्य समय सारिणी के अनुसार चलेंगी. हालांकि, मेट्रो स्टेशनों की पार्किंग का इस्तेमाल करने वालों को थोड़ी परेशानी हो सकती है.

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) के मुताबिक, सुरक्षा के मद्देनजर 14 अगस्त को सुबह 6 बजे से 15 अगस्त को दोपहर 2 बजे तक मेट्रो स्टेशनों पर पार्किंग की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी. हालांकि, मेट्रो की सेवाएं सामान्य नियम के अनुसार चलती रहेंगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement