Advertisement

आतिशी को डॉक्टरों ने दी हॉस्पिटल में एडमिट होने की सलाह, अनशन के चौथे दिन कम हुआ 2 KG वजन

अनशन के चौथे दिन आतिशी की जांच करने पहुंची डॉक्टरों की टीम ने उन्हें अस्पताल में एडमिट होने की सलाह दी है. डॉक्टरों ने मंच से कहा कि आतिशी का 2.2 किलोग्राम वजन कम हो गया है. उनका बीपी और शुगर लेवल भी लगातार कम हो रहा है. ऐसी स्थिति में उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी गई है. हालांकि, आतिशी ने एडमिट होने से इनकार कर दिया है.

आतिशी की जांच करती डॉक्टरों की टीम. आतिशी की जांच करती डॉक्टरों की टीम.
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 24 जून 2024,
  • अपडेटेड 7:05 PM IST

दिल्ली की जल मंत्री आतिशी अपनी मांगों को लेकर शुक्रवार से अनशन सत्याग्रह कर रही हैं. सोमवार को उनकी जांच के लिए लोक नायक अस्पताल से डॉक्टरों की टीम पहुंची, डॉक्टरों की टीम ने उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी है. साथ डॉक्टरों ने बताया कि आतिशी के बीपी (ब्लड प्रेशर) में लगातार गिरावट हो रही है.

डॉक्टर की टीम ने आतिशी के चेप-अप के बाद मंच से घोषणा की कि उन्हें मौजूद स्वास्थ्य स्थितियों के साथ अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी गई है, क्योंकि उनका 2.2 किलोग्राम वजन कम हो गया है. आज उनका वजन 63.6 किलोग्राम है और उनका बीपी भी लो है. वहीं, डॉक्टरों की सलाह पर आतिशी ने हॉस्पीटल में भर्ती होने से इनकार कर दिया है.

Advertisement

जारी रखूंगी अनशन: आतिशी

आतिशी ने कहा, "मेरा बीपी और शुगर लेवल गिर रहा है और मेरा वजन कम हो गया है. केटोन का लेवल भी बहुत अधिक है जो लंबे समय में हानिकारक प्रभाव डाल सकता है." इन चेतावनियों के बावजूद, उन्होंने अस्पताल में भर्ती होने से इनकार करते हुए कहा, "चाहे मेरे शरीर को कितना भी कष्ट हो, मैं तब तक अनशन जारी रखूंगी जब तक कि हरियाणा पानी नहीं छोड़ देता."

उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली का सारा पानी पड़ोसी राज्यों से आता है. हरियाणा की भाजपा सरकार ने दिल्ली के हिस्से का 100 एमजीडी या 46 करोड़ लीटर से अधिक पानी रोक दिया है.

AAP के मंत्री और विधायकों ने की बैठक

दिल्ली के जल संकट पर देश के प्रधानमंत्री की चुप्पी और जल मंत्री की सेहत के मद्देनजर सभी मंत्रियों ने आज अनशन स्थल पर बैठक की. बैठक में दो मुद्दों पर चर्चा हुई है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली और देश प्रचंड गर्मी की मार झेल रहा है. दिल्ली को ज़्यादा पानी मिलना चाहिए था, लेकिन निर्धारित पानी में से 100 MGD पानी रोका गया. 46 करोड़ लीटर पानी दिल्ली को नहीं मिल रहा है. दिल्ली सरकार ने हर दरवाजा खटखटाया, लेकिन दिल्ली के लोग देश के नागरिक हैं. इसलिए मामले में प्रधानमंत्री हस्तक्षेप करने की मांग कर रहे हैं, पर देश के प्रधानमंत्री अनशन के 4 दिन बाद भी चुप हैं. हरियाणा 100 MGD पानी क्यों रोक रहा है.

Advertisement

उन्होंने यह भी कहा कि हम दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना और सभी अधिकारियों को वजीराबाद, बवाना में फ्लो मीटर की रीडिंग और यमुना के  जलस्तर को देखने के लिए आमंत्रित करते हैं. हरियाणा द्वारा छोड़े गए पानी के लिए डेटा उपलब्ध है और वे स्वयं देख सकते हैं कि कैसे पानी कम हो गया है.

अनशन स्थल पहुंचा TMC का डेलिगेशन

आतिशी के अनशन स्थल पर सोमवार को टीएमसी सांसदों का डेलिगेशन पहुंचा, जहां टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी और मोदी जी का अहंकार को जमीन पर उतार दिया है. सिंगल मेजोरिटी भाजपा खुद से नहीं ला पाई. किसी और की ताकत पर भाजपा ने आज माइनॉरिटी सरकार बनाई है. बीजेपी बंगाल के साथ भी रिवेंज पॉलिटिक्स करती है. बंगाल में मनरेगा और आवास योजना का पैसा बंद कर लिया गया है. अब दिल्ली वालों के साथ जो किया जा रहा है वो अमानवीय है.

उन्होंने कहा कि 1994 में हरियाणा और दिल्ली के बीच में एक वाटर शेयर एग्रीमेंट हुआ था. यह तय हुआ था कि 1005 एमजीडी में से 613 एमजीडी पानी हरियाणा दिल्ली को देगा. अब हरियाणा 100 एमजीडी कम पानी भेज रहा है. भाजपा दिल्ली में 7 सीट जीती हैं और दिल्ली के 30 लाख लोगों का पानी रोक दिया गया है. लोग आपके साथ हैं फिर यह सब करने की क्या जरूरत थी, जहां जीतने वाले थे वहां बंदूक दिखाकर नॉमिनेशन वापस करवा दिया, किसी को डिसक्वालीफाई कर दिया. मुझे भी डिसक्वालीफाई कर दिया था. यह रिवेंज पॉलिटिक्स जनता को पसंद नहीं है. जब भी भाजपा ने रिवेंज पॉलिटिक्स की, जनता ने साफ कहा है कि यह हम नहीं सहेंगे.

Advertisement

महुआ ने यह भी कहा कि इस रिजल्ट के बाद पीएम मोदी और भाजपा को हम कहते हैं कि अब तो शर्म कीजिए. पानी लोगों का बेसिक अधिकार है. आप कोई भीख नहीं दे रहे हैं. यह मत सोचिए की आतिशी आपसे भीख मांग रही हैं. हम आसमान से नहीं गिरे हैं, आप और हम जनता की ऊंगली दबने से आए हैं. दिल्ली की सरकार को लोगों ने वोट देकर भेजा है. अगर आप रोजाना पानी रोक रहे हैं तो थोड़ा शर्म कीजिए. हम भाजपा और हरियाणा सरकार को कहेंगे कि वह लोगों का अधिकार उन्हें दें. इसलिए लोगों ने आपको वोट किया है, आप प्रधानमंत्री बने हैं, हरियाणा में भाजपा का मुख्यमंत्री है, जनता के साथ ऐसा व्यवहार न करें. 100 MGD पानी को जल्द से जल्द दिल्ली को दें.

बता दें कि दिल्ली पानी की कमी से जूझ रही है, आतिशी ने भाजपा के नेतृत्व वाली हरियाणा सरकार पर प्रति दिन 100 मिलियन गैलन (एमजीडी) पानी नहीं जारी करने का आरोप लगाया है, जिससे राष्ट्रीय राजधानी में 28 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement