Advertisement

RSS प्रमुख से मुलाकात के बाद चीफ इमाम इलियासी बोले- 'राष्ट्र-पिता' और 'राष्ट्र-ऋषि' हैं मोहन भागवत

गुरुवार सुबह सबसे पहले RSS प्रमुख मोहन भागवत ने ऑल इंडिया मुस्लिम इमाम ऑर्गेनाइजेशन के प्रमुख इमाम उमर अहमद इलियासी समेत अन्य मुस्लिम नेताओं से मुलाकात की. ये मुलाकात दिल्ली के कस्तूरबा गांधी मार्ग मस्जिद में हुई. ये बैठक करीब एक घंटे तक चली. मोहन भागवत की मुस्लिम बुद्धिजीवियों के साथ एक महीने में यह दूसरी बैठक है.

RSS चीफ मोहन भागवत को लेकर इमाम प्रमुख डॉ. इलियासी ने बयान दिया है. RSS चीफ मोहन भागवत को लेकर इमाम प्रमुख डॉ. इलियासी ने बयान दिया है.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:05 PM IST

अखिल भारतीय इमाम एसोसिएशन के प्रमुख डॉ. इमाम उमर अहमद इलियासी ने गुरुवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत की खुलकर तारीफ की. डॉ. इलियासी ने मोहन भागवत को 'राष्ट्रपिता' और राष्ट्र ऋषि भी कहा. उन्होंने कहा कि मोहन भागवतजी आज मेरे निमंत्रण पर पधारे. वह 'राष्ट्र-पिता' और 'राष्ट्र-ऋषि' हैं. उनकी आज की यात्रा से देश में एक अच्छा संदेश जाएगा. भगवान की पूजा करने के हमारे तरीके अलग हैं लेकिन सबसे बड़ा धर्म मानवता है. हमारा मानना ​​है कि देश पहले आता है.

Advertisement

बता दें कि गुरुवार सुबह सबसे पहले RSS प्रमुख मोहन भागवत ने ऑल इंडिया मुस्लिम इमाम ऑर्गेनाइजेशन के प्रमुख इमाम उमर अहमद इलियासी समेत अन्य मुस्लिम नेताओं से मुलाकात की. ये मुलाकात दिल्ली के कस्तूरबा गांधी मार्ग मस्जिद में हुई. ये बैठक करीब एक घंटे तक चली. मोहन भागवत की मुस्लिम बुद्धिजीवियों के साथ एक महीने में यह दूसरी बैठक है. इससे पहले मोहन भागवत ने मुस्लिम बुद्धिजीवियों के एक पांच सदस्यीय दल ने मुलाकात की थी.

इन बुद्धजीवियों ने भागवत से मुलाकात की थी

संघ प्रमुख मोहन भागवत से मिलने वालों में पूर्व सांसद शाहिद सिद्दीकी, पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी, पूर्व उपराज्यपाल नजीब जंग, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति जमीरुद्दीन शाह और कारोबारी सईद शेरवानी शामिल थे. मोहन भागवत से मिलने की पहल मुस्लिम बुद्धिजीवियों की ओर से की गई थी. ये पहल उस समय हुई है जब बीजेपी प्रवक्ता नुपुर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी से स्थिति बिगड़ी थी.

Advertisement

मदरसे में बच्चों से मिले भागवत

वहीं, दोपहर में कस्तूरबा गांधी मार्ग मस्जिद में मुस्लिम नेताओं से मुलाकात के बाद RSS प्रमुख मोहन भागवत आजाद मार्केट के मदरसे पहुंचे. यहां उन्होंने मदरसा के बच्चों से मुलाकात की. उन्होंने मदरसा के बच्चों से पूछा कि वे क्या पढ़ते हैं. भागवत बच्चों से काफी देर तक मुखातिब हुए यह शायद पहली बार है, जब मोहन भागवत ने अचानक किसी मदरसे का दौरा किया है.

ताकत से लड़ेंगे तो बांटने वाले कमजोर होंगे

मदरसे में मुलाकात के बाद आरएसएस के इंद्रेश कुमार ने कहा कि ये एक प्रयत्न है. 70 साल से तो लड़वा ही रहे हैं. जोड़ने वाले लोग ताकत से लड़ेंगे तो बांटने वाले कमजोर होंगे. हिंदू-मुस्लिम करना गलत है. मोहनजी मुस्लिमों से पहले मुंबई में मिले, फिर 22 अगस्त को बुद्धिजीवियों से मिले, फिर आज का पेंडिंग इंविटेशन था इलियासी के यहां से. सुदर्शनजी भी इलियासी के पिता के पास मिलने जाते रहते थे.

बच्चे बोले- डॉक्टर- इंजीनियर बनेंगे

उन्होंने कहा कि इलियासी का बाड़ा हिंदूराव के पास एक मदरसा है, वहां भी हम गए. बच्चों से पूछा क्या पढ़ते हो, क्या बनोगे. बच्चों ने कहा कि डॉक्टर-इंजीनियर. इस पर भागवतजी ने कहा कि सिर्फ धर्म की पढ़ाई करके कैसे बनोगे. मॉडर्न एजुकेशन देने को लेकर भी इलियासी काम कर रहे हैं. इलियासी ने कहा कि वो संस्कृत भी पढ़ाएंगे, क्योंकि उसका बहुत ज्ञान है. गीता को लेकर भी कहा.

Advertisement

फतवों को अब मुस्लिम रिजेक्ट कर रहे हैं...

मोहन भागवत ने बच्चों से जय हिंद के नारे भी लगवाए. इलियासी ने मदरसों के सर्वे को लेकर मदनी का जिक्र करते हुए कहा कि जो सर्वे हो रहा है वो ठीक है. मदरसों का सर्वे हो, आधुनिक तालीम दी जाए. 15 अगस्त, 26 जनवरी का कार्यक्रम देश की आन-बान-शान बन जाये. फतवों की दुनिया को अब मुस्लिम रिजेक्ट कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ओवैसी, PFI को मुस्लिम समाज खारिज कर रही है. पीएफआई जैसे संगठनों पर कार्रवाई उचित है. आरएसएस देशभक्त संगठन है और समाज को जोड़ने और जन सेवा का काम करता है. पीएफआई हिंसा करता है और तोड़ने का काम करता है.

भागवत समय-समय पर सबसे मिलते रहते हैं

बताते चलें कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत की मुस्लिम बुद्धिजीवियों और नेताओं से मुलाकात लंबे समय से चल रही है. संघ नेताओं के अनुसार, भागवत समय-समय पर समाज के विभिन्न तबकों के प्रतिनिधियों और प्रमुख लोगों से मिलते रहते हैं. इन मुलाकातों को भी इसी संदर्भ में देखा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि भागवत आज मस्जिद नहीं गए, बल्कि मस्जिद प्रांगण में स्थित ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के पदाधिकारियों से मिले.

मुसलमानों में फैली गलत धारणाओं को दूर करना चाहता है

Advertisement

पिछले महीने उनकी दिल्ली में संघ के अस्थायी कार्यालय में कुछ प्रमुख मुस्लिम बुद्धिजीवियों से चर्चा हुई थी. संघ के वरिष्ठ नेता इंद्रेश लंबे समय से राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के जरिए मुसलमानों में संघ की पैठ और आरएसएस के बारे में गलत धारणाओं को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं. आरएसएस हिंदुओं के बारे में मुसलमानों में फैली गलत धारणाओं को भी दूर करना चाहता है. ज्ञानवापी मस्जिद का मामला तूल पकड़ने पर भागवत कह चुके हैं कि हर मस्जिद में शिवलिंग नहीं तलाशा जाना चाहिए. 

जम्मू कश्मीर में मुस्लिम नेताओं से मिलेंगे

उन्होंने ऐसा तब कहा था जब कई मस्जिदों और ऐतिहासिक इमारतों में खुदाई की मांग होने लगी थी. भागवत की मुस्लिम बुद्धिजीवियों, धर्मगुरुओं और नेताओं से इस तरह की मुलाकातें आगे भी चलती रहेंगी. जल्दी ही वे जम्मू कश्मीर के मुस्लिम नेताओं से भी मिलेंगे. संघ के जानकारों के अनुसार अगर मुसलमानों से चर्चा करनी है तो उनमें नेतृत्व तो तलाशना ही होगा. जाहिर है कि संघ के नेता आजम खान और ओवैसी से नहीं मिल सकते, बल्कि वे ऐसे नेताओं से मिलते हैं जो किसी पाले में नहीं खड़े. मोहन भागवत की मुलाकात मौलाना मदनी से भी हो चुकी है. 

संघ के जानकार मानते हैं कि इसके पीछे संघ का एक प्रयास मुसलमानों में वैकल्पिक नेतृत्व को बढ़ाना देना भी हो सकता है. हैदराबाद राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पसमांदा मुसलमानों तक बीजेपी की पहुंच बढ़ाने की बात कही थी. संघ लंबे समय से पसमांदा मुसलमानों के बीच काम कर रहा है. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी समय-समय पर मुस्लिम धर्मगुरुओं से मिलते रहते हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement