Advertisement

126 ट्रॉली बैग में छिपा लाए 434 करोड़ की हेरोइन, एयरपोर्ट पर ऐसे दबोचे गए

दिल्ली में डीआरआई को बड़ी कामयाबी मिली है. दिल्ली एयरपोर्ट पर एक एयर कार्गो से करीब 62 किलो हेरोइन जब्त की गई है, जिसकी बाजार में कीमत करीब 434 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

बरामद की गई हेरोइन बरामद की गई हेरोइन
तनसीम हैदर/हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 11 मई 2022,
  • अपडेटेड 7:50 PM IST
  • DRI ने 2021 में जब्त की 3300 किलो हेरोइन
  • दिल्ली में 434 करोड़ की हेरोइन हुई जब्त

राजधानी दिल्ली में डायरेक्ट्रेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) को बड़ी कामयाबी मिली है. दिल्ली एयरपोर्ट पर बीती 10 मई को एक एयर कार्गो से करीब 62 किलो हेरोइन जब्त की गई है, जिसकी अवैध बाजार में कीमत करीब 434 करोड़ रुपये बताई जा रही है. यह भारत में कूरियर, कार्गो या हवाई मोड के माध्यम से हेरोइन की अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी में से एक है.

Advertisement

ट्रॉली बैग्स से बरामद हुआ ड्रग्स 

डीआरआई को इस ड्रग्स की खेप को लेकर एक इनपुट मिला था. जिसके बाद 10 मई को एक ऑपरेशन चलाया गया, जिसका नाम 'ब्लैक एंड व्हाइट' था. जब टीम मौके पर पहुंची तो यहां एक कार्गो में रखे ट्रॉली बैग से 55 किलो हेरोइन बरामद हुई. ड्रग्स की ये बड़ी खेप युगांडा से दुबई के रास्ते दिल्ली तक पहुंचाई गई थी. 

पंजाब-हरियाणा से 7 किलो ड्रग्स बरामद 

डीआरआई की टीम ने हेरोइन की ये खेप जब्त करने के बाद एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. इस शख्स से हुई पूछताछ के आधार पर पंजाब और हरियाणा में भी छापेमारी की गई. इस छापेमारी में 7 किलो हेरोइन और 50 लाख रुपये कैश की बरामदगी हुई. इस तरह डीआरआई ने 62 किलो ड्रग्स को जब्त किया, जिसकी अवैध बाजार में कुल कीमत करीब 434 करोड़ रुपये बताई जा रही है. जिन लोगों को हिरासत में लिया गया है, उनसे पूछताछ की जा रही है. 

Advertisement

ट्रॉली बैग के अंदर रखा था ड्रग्स 

डीआरआई के मुताबिक, कार्गो में कुल 330 ट्रॉली बैग रखे गए थे. जब्त की गई हेरोइन 126 ट्रॉली बैग्स की खोखली धातु के अंदर छिपाकर रखी गई थी. इसका पता लगाना बेहद मुश्किल था. 

2021 में 3300 किलो हेरोइन जब्त 

डीआरआई ने साल 2021 में देशभर में 3300 किलो से ज्यादा हेरोइन जब्त की. इसके अलावा जनवरी, 2022 से डीआरआई ने दिल्ली में 34 किलो, मुंद्रा पोर्ट से 201 किलो, पीपावाव पोर्ट से 392 किलो हेरोइन बरामद की गई है. बीते तीन महीनों में कई ऐसे मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें हवाई यात्रियों से 60 किलो से ज्यादा हेरोइन बरामद की गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement